Breaking News

डॉ जियाउल हक को नगर परिषद धरमपुरी का विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया

मनावर : (मप्र.) धार जिले की धरमपुरी तहसील के कांग्रेस नेता और नगर परिषद अध्यक्ष पति डॉ जियाउल हक को बीते दिन नगर परिषद के संपूर्ण कार्यों का विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया। सीएमओ शर्मा ने पत्र के माध्यम से जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष की शुरुआत माह में धरमपुरी नगर परिषद के चुनाव संपन्न हुए थे। जिसमें निक्की पति जियाउल हक विजय हुई। हालांकि इस जीत का श्रेय नगर के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी को भी जाता है। साथ ही नगर के कांग्रेस नेता साबिर भय्यू शेख, कैलाश दवाने, युवा नेता इरफान मलिक आदि नेताओं द्वारा नगर में चुनाव के रूपरेखा के साथ बेहतर रणनीति बनाकर नगर में कांग्रेस के हित में कार्य किया। परिणाम स्वरूप कांग्रेस के 10 पार्षद नगर में विजय हुए थे जिन्होंने नगर के प्रथम नागरिक के रूप में निक्की जिया उल हक को अपना अध्यक्ष चुना वही विक्रम वर्मा उपाध्यक्ष चुने गए थे।

विधायक प्रतिनिधि ने कहा…

नवागत विधायक प्रतिनिधि डॉक्टर जियाउल हक ने बताया कि हमारा प्रथम उद्देश्य नगर के हित में विकास कार्यों को प्रगति देना रहेगा। कांग्रेस के बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को मजबूत किया जाएगा, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में दोबारा कांग्रेस की सरकार बन सके। उन्होंने कहा कि नगर परिषद में हमें फिलहाल 5 वर्ष का समय मिला है। इन 5 वर्षों में नगर के साथ-साथ नर्मदा भेंट के भी सुंदरीकरण का प्रस्ताव बनाकर जल्द ही नवीन कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा। आगामी वर्षों में धरमपुरी को एक स्मार्ट शहर और धार्मिक नगरी के नाम से जाना जाएगा। नगर परिषद में कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत भी जागरूकता पैदा करने का कार्य किया जाएगा, ताकि स्वच्छ जीवन संक्रमण और बीमारियों से स्वस्थ रखेगा।

दुर्घटना से मुक्त एवं सड़क सुरक्षा को लेकर भी चिंतित

विधायक प्रतिनिधि ने बताया कि हमने बीते दिनों मध्य प्रदेश रोड डिवेलपमेंट कारपोरेशन (MPRDC) और संबंधित टोल प्लाजा के अधिकारियों को भी सूचित किया था की स्टेट हाईवे- 38 खलघाट मनावर मुख्य मार्ग पर सुरक्षा की दृष्टि से यात्रियों को संतोषजनक यात्रा करने हेतु मार्ग पर सूचना संकेतक एवं समय-समय पर अधिकारियों द्वारा मार्ग का भ्रमण कर लापरवाही पूर्वक सड़क किनारे लगे वाहनों को चलानी कार्रवाई तथा तेज गति से अनियंत्रित वाहन चलाने वाले व्यक्तियों को उचित दंडात्मक करने के संबंध में चर्चा की गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button