Breaking News
भाई के साथ अपने तीन बच्चों को लेकर मायके जा रही महिला अचानक मोटरसाइकिल से गिरी गंभीर घायल

आसिफ़ राजा ब्यूरो चीफ़
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद में भर्ती
फर्रुखाबाद।शमशाबाद कायमगंज थाना क्षेत्र निवासी प्रीति पत्नी घनश्याम अपने भाई सत्यवीर पुत्र ओमकार निवासी बीघापुर जलालाबाद शाहजहांपुर के साथ मोटरसाइकिल से अपने मायके जा रहे थे। थाना शमशाबाद के पास में मोटरसाइकिल पर अपने भाई के साथ बैठी प्रीति अचानक गिर गई जिससे सड़क पर सिर लगने से काफी चोट आई। प्रीति के साथ 3 बच्चे भी थे। वो भी गिर गए लेकिन बच्चों के चोटे नहीं आई। आनन फानन में पुलिसकर्मियों ने ई-रिक्शा पर रखवा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। पीछे से आए थाना पुलिस ने स्ट्रेचर पर रखकर अंदर ले गए और भर्ती कराया इलाज चालू करवाया। डॉक्टर ने तुरंत ही इलाज चालू किया खबर लिखे जाने तक उपचार जारी रहा।


