तबलीग जमात के 4 युवकों की नदी में डूबने से मौत, गोताखोरों की मदद से चारों को बाहर निकाला

मनावर : (मप्र.) मनावर तहसील अंतर्गत ग्राम मिर्जापुर में तबलीग जमात गुजरात से आए युवकों की लोहारा घाट नर्मदा तट पर डूबने से मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना सुबह 10:00 बजे की है, जब मिर्जापुर में आए जमात के युवक घुमने और नहाने के उद्देश्य से मलनगाव नदी के तट पर गए, वहा पानी डोला होने के कारण सभी 10 युवक नदी के उस पार लोहारा घाट पर पहुंचे। जिसके बाद मिर्जापुर निवासी युवक जुबेर पिता जहीर उम्र 23 वर्ष नहाने के लिए नदी में उतरा और पानी गहरा होने के कारण डूबने लगा, उसे बचाने के प्रयास में 3 साथी आगे आए और वह भी डूब गए।

सूचना मिलने के बाद ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा साथ ही खबर फैलते ही मुस्लिम समाज के लोग तथा ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू कार्य शुरू किया, जिसमें अब तक धार जिले के जुबेर सहित चारो युवकों की लाश निकाली जा चुकी है। जिसे पोस्टमार्टम के लिए अंजड भेजा गया है।

मृतकों के नाम मोहम्मद पिता किफायतुल्लाह निवासी अमरपुरा, पटन, गुजरात, जुनेद पिता हुजेफा निवासी टोकरिया, पालनपुर, असरार पिता इशाक निवासी टोकरिया, पालनपुर, जुबेर पिता जहिर निवासी मिर्जापुर है। उक्त मौके पर अंजड़ एसडीओपी कुंदन सिंह मंडलोई, थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा, मनावर एसडीएम भूपेंद्र सिंह रावत और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। इसमें मनावर के अमजद पठान, आशिक पठान, अखलाक खान, मोहसिन शेरानी, जावेद खान आदि सैकड़ों समाजजन मौजूद रहे।
