Breaking News

प्रधानमंत्री मोदी आज होंगे वाराणसी, 1780 करोड़ की देंगे सौगात

दीपचंद सोनकर वाराणसी

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 मार्च को काशी आ रहे हैं। अपने संसदीय क्षेत्र में लगभग पांच घंटे प्रवास के दौरान पीएम कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। प्रोटोकाल के तहत पीएम सुबह लगभग 10 बजे लाल बहादुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विमान से उतरेंगे। हेलिकॉप्टर से पुलिस लाइन आएंगे। एयरपोर्ट पर पीएम की अगवानी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल तो पुलिस लाइन पर सीएम योगी करेंगे।

पीएम पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यहां आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीबी कांफ्रेंस का शुभारंभ करेंगे। एक घंटे तक इस कार्यक्रम में रहने के बाद पीएम मोदी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचेंगे।

यहां जनसभा से पूर्व खेलो बनारस के विजेता चुनिंदा खिलाड़ियों और एक एदर्जन लाभार्थियों से संवाद करेंगे। इसके बाद रिमोट दबाकर काशई को 1780 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देंगे। 19 परियोजनाओं का लोकार्पण और 1592.49 करोड़ की लागत से देश के पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे सर्विस समेत 9 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

जनसभा स्थल पर लगभग डेढ़ घंटे रहने के बाद पीएम सर्किट हाउस आएंगे। यहां आधे घंटे के प्रवास में इस परिसर में बने छह कमरे के सूइट के नए ब्लाक का उद्घाटन करेंगे। प्रस्तावित कई परियोजनाओं का प्रेजेंटेशन दखने और अफसरों से चर्चा के बाद पुलिस लाइन जाएंगे। हेलीकॉप्टर से एयरपोर्ट पहुंचेंगे और दोपहर 3 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button