मनावर को जिला बनाने के लिए सांसद ने दी अनुशंसा, एवं विभिन्न विभागों के लिए सांसद ने अपने प्रतिनिधि नियुक्त किए।

मनावर : (मप्र.) बीते कई महीनों से मनावर को जिला घोषित करने की मांग उठ रही है। जिसको लेकर राजनेताओं ने प्रदेश के मुखिया को लिखित और मौखिक निवेदन भी किए है। उक्त मामले में मनावर को नवीन जिला घोषित किए जाने के लिए धार महू लोकसभा क्षेत्र के सांसद छतरसिंह दरबार ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को अपनी अनुशंसा की है। सांसद श्री दरबार ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर अनुशंसा दी है, उन्होंने निवेदन किया है कि वर्तमान धार जिले की मनावर मुख्य तहसील के साथ अनुभाग भी है जिसके अंतर्गत मनावर धरमपुरी एवं गंधवानी तहसील है तथा समीपस्थ अनुभाग कुक्षी है। जिसमें कुक्षी एवं डही तहसील है, अनुभाग मनावर के भौगोलिक क्षेत्र का विवरण जिला बनने योग्य है।

मनावर अनुभाग का भौगोलिक क्षेत्रफल काफी बड़ा है तथा इसकी सीमाएं जिला इंदौर, खरगोन एवं बड़वानी से लगी हुई है। वर्तमान जिला धार काफी बड़ा जिला होकर इसमें 5 अनुभाग एवं नौ तहसीलें हैं। अनुभाग मुख्यालय मनावर की दूरी धार से 75 किलोमीटर है। जिस कारण ग्रामीणजनों को अपने कार्यों के लिए जिला मुख्यालय धार जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। धार जिला प्रशासन को प्रशासकीय नियंत्रण करने में भी परेशानियां होती है। अनुभाग मनावर आदिवासी बाहुल्य है तथा विधानसभा की तीनों सीटों अजजा वर्ग के लिए आरक्षित है। भौगोलिक दृष्टि से मनावर आसपास की तहसीलों के केंद्र में है तथा नवीन जिला बनाने हेतु आवश्यक अधोसंरचनाए एवं प्राकृतिक संसाधन भी उपलब्ध है। प्रस्तावित नवीन मनावर जिले में समीपस्थ अनुभाग कुक्षी को सम्मिलित किए जाने से यह जिले में निर्धारित मापदंडों को पूर्ण कर लेगा एवं क्षेत्रवासियों की कई वर्षों पुरानी मांग भी पूरी हो जाएगी, व काफी प्रशासनिक सुविधाए भी मिल जाएगी।
सांसद दरबार में उपरोक्त बिंदुओं को दृष्टिगत रखते हुए तथा मनावर क्षेत्र की जनता की लंबित मांग को किए जाने हेतु मनावर को नवीन जिला घोषित किए जाने की अनुशंसा सहित सादर प्रस्तुत किया है। इसके पहले भी पूर्व मंत्री द्वारा सीएम शिवराज सिंह को जिला घोषित करने की मांग पत्र दिया गया था।

सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किए
धार महू लोकसभा क्षेत्र के सांसद छतरसिंह दरबार ने हेमंत खटोड़ को नगर पालिका में समस्त प्रशासनिक बैठकों और कार्यक्रमों में उपस्थित रहने के लिए अपना सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया। वही संदीप जैन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोगी कल्याण समिति का सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया। आपको बता दें कि हेमंत खटोड़, संदीप जैन भाजपा नेता होने के साथ-साथ सांसद के करीबी माने जाते हैं और वह जिला स्तर पर पार्टी का नेतृत्व भी बखूबी करते है।
