Breaking News

कनिष्का आईटी कंप्यूटर सेंटर द्वारा छात्रों को निशुल्क टेबलेट फोन वितरण किए

मनावर : (मप्र.) शाहनवाज शेख – आज के युग में शिक्षा का बड़ा महत्व है, शिक्षा के बिना व्यक्ति का कैरियर तय कर पाना बहुत ही मुश्किल है। आज नगर के मेला मैदान स्तिथ कनिष्का कंप्यूटर सेंटर द्वारा ग्रामीण व शहरी बच्चों को 1 वर्ष का बेसिक कंप्यूटर कोर्स पूर्ण करने पर निशुल्क टेबलेट फोन वितरण किए। इस संस्था में ऐसे बच्चे जो अधिक फीस जमा नहीं कर पाते हैं उन्हें 350, 400 रुपए प्रतिमाह की फीस में कंप्यूटर कोर्स करवाया जाता है और कोर्स पूर्ण होने पर टेबलेट फोन निशुल्क दिया जाता है ताकि बच्चे घर पर इसका उपयोग से अपनी पढ़ाई को जारी रख सके व अपने परिवार के अन्य सदस्यों को भी सिखा पाए। मनावर नगर व आसपास के ग्रामीण अंचल के बच्चे इस संस्था में एडमिशन लेकर अपना कोर्स पूर्ण करते हैं।

यह योजना लगातार 4 वर्षों से चली आ रही है 2022-23 में लगभग 50-60 बच्चों को फ्री टेबलेट फोन व प्रमाण पत्र वितरण किए गए। इस अवसर पर संस्था द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नगर अध्यक्ष सचिन पांडे, राष्ट्रीय चैम्पियन विशाल दामके, युवा नेता धीरज बालेश्वर उपस्थित रहे। संस्था संचालक सचिन दामके व शिक्षिका एवं ट्रेनर श्रीमती हेमलता चौहान है। अतिथियों का स्वागत प्रियाणी सेन, प्राची सेन, सुमित सोलंकी तथा यतीश काग ने किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे सचिन पांडे ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए लगातार शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह बच्चे आने वाले समय में देश का भविष्य तय करेंगे। आज हर्ष का विषय है कि शहरी और ग्रामीण बच्चों को संस्था द्वारा बहुउपयोगी टेबलेट फोन वितरण किए जोकि उन्हें निरंतर शिक्षा प्राप्त करने में मददगार साबित होंगे। वही विशाल दामके ने कहा कि सभी बच्चे टेबलेट फोन का उपयोग अपनी शिक्षा और सही कामों के लिए करें, बच्चे अधिकतम अपनी शिक्षा पर जोर दें। उन्होंने संस्था की बालिकाओं को आत्मरक्षा की निशुल्क ट्रेनिंग देने का भी वादा एवं कैरियर में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। धीरज बालेश्वर ने संस्था के इस निर्णय को एक बेहतर पहल बताया जो बच्चों की शिक्षा के लिए उचित और उत्तम कार्य है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button