स्थापना दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य के लिए कार्मिकों को किया गया सम्मानित

वाराणसी ब्यूरो
वाराणसी। 1अप्रैल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल 95 बटालियन अपना स्थापना दिवस मनाती है जो कि इस बार भी बड़े धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम के दौरान कुछ कार्मिकों ने उत्कृष्ट कार्य के लिए कमांडेंट अनिल कुमार बृक्ष पीएमजी ने जवानों एवं अधिकारियों को उनके सराहनीय कार्यों के लिए ‘‘कमांडेंट प्रशंसा पत्र-2023’’ प्रदान किये। ‘‘कमांडेंट प्रशंसा पत्र-2023’’ से सम्मानित होने वाले जवानों एवं अधिकारियों में उप कमांडेंट महेंद्र मिश्रा, उमाकांत ओझा सहायक कमांडेंट अभिषेक कुमार सिंह विनोद कुमार सिंह, सुजय कुमार यादव, अनुपम सिंह निरीक्षक कुमार राजीव, संजय कुमार राय कमलेश यादव , सनम तारी श्याम कृष्ण गिरी,परविंदर यादव, प्रवीण कुमार सिंह, उमेश प्रताप सिंह आशुतोष तिवारी अमित कुमार रमेश सिह धर्मेंद्र कुमार राय, ललित कुमार, पंकज कुमार आदि कार्मिकों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कमांडेंट ने बताया कि इस बटालियन में तैनात अधिकारियों एवं जवानों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है।कमांडेंट अनिल कुमार ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना एवं अगले वर्ष और अच्छे से तैयारी करने की सलाह दी।
