Breaking News

95 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा दशाश्वमेघ घाट पर चेंजिंग रूम व अर्पण कलश लगाया गया

वाराणसी ब्यूरो

वाराणसी। मां गंगा के तट दशाश्वमेघ घाट पर दैनिक आरती होती है पंडित पुजारी लोग चौकी छतरी लगा कर पूजा कराते है और गंगा जी मे लोग निर्माल्य कचरा डालते है वहां पर गंगा हरीतिमा अभीयान के अग्रदूत एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह एवं रोमा बिल्डर्स के निदेशक आकाश जी के आगुवाई में विशाल प्रोट्कशन फोर्स की मदद से अनिल कुमार बृछ कमांडेंट 95 बटालियन सी आर पी एफ के देखरेख में एवं सृजन संस्था के सदस्यों तथा भाजपा के पदाधिकारियो द्वारा एक चेंजिग रुम और 3 अर्पण कलश रखे गये इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्रा रहे और वहाँ उपस्थित ब्राह्मण द्वारा वैदिक मंत्रो चारण के साथ अर्पण कलश रख कर फूल माला कचरा को डाल महिला चेजिग रुम को रखवाया, और कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्तिथ विद्यासागर राय भाजपा महानगर अध्यक्ष गंगा समग्र के प्रमुख अम्बरीश जी सिंह ने सभी को गंगा जी के प्रति जागरूक आशीर्वचन दिया वहीं 95 बटालियन के महेन्द्र मिश्रा जी उप कमांडेंट ने सभी दर्शनार्थियो को जागरुक करते हुए मां गंगा को स्वच्छ बनाने की अपील की गंगा हरीतिमा अभियान के ब्रांड अम्बेसडर अनिल कुमार सिंह ने सभी को हर घाट पर अर्पण कलश एवं चेजिगं रुम रखने की स्वच्छता, पर्यावरण की शपथ दिलाई, और मंत्री दया शंकर ने विशाल प्रोटक्शन फोर्स के जी एम श्री जय प्रकाश सिहं, डिप्टी कमान्डेट श्री महेन्द्र मिश्रा एवं अनिल कुमार सिहं,रोमा बिल्डर्स के निदेशक आकाश जी,त्रिदेव ग्रुप के निदेशक प्रशांत केजरीवाल, अम्बरीश जी,नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी रामसकल यादव को सम्मानित किया, जिसमे मुख्य रूप से सीआरपीएफ के प्रवीण सिंह पूरी टीम के साथ 95 बटालियन के कैमरामैन हितेश कुमार ने पूरी लगन से अपने कार्य को अंजाम तक पहुंचाया, जगन्नाथ ओझा, सुधीर सिहं दिवेन्दु सिहं एवं भाजपा के संतोष सैनी गौरव राठी कौशल मिश्रा सौरभ पाठक जय विश्वकर्मा अरुण पांडेय सागर सौरभ राय, मदनलाल चौरसिया आदि लोगों ने भागीदारी निभाई। जय मां गंगे, जय हिन्द जय भारत जय के उद्घोष से असि घाट गूंज उठा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button