251 लोगों को नारी शक्ति और काशी की शान सम्मान से किया गया सम्मानित

वाराणसी ब्यूरो
वाराणसी।वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी, आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गर्त वैशाखी मेले का आयोजन पूजा रेजीडेंसी होटल में किया गया और 251 महिलाओ को नारी शक्ति एवम काशी की शान सम्मान से सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मीना चौबे प्रदेश मंत्री भाजपा एवं डॉ रचना अग्रवाल कोषअध्यक्ष बीजेपी और हंस राज एमएलसी व आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र रहे।साथ ही श्रीमती सोनी जायसवाल अध्यक्ष वूमेंस स्पिरिट क्रिएशन सोसायटी एवं सतीश श्रीवास्तव संगिनी ग्रुप एवम लायंस दिव्या जौहरी प्रयागराज पुनम मौर्या जिला पंचायत अध्यक्ष अनुपमा जायसवाल , सौरभ अग्रवाल और प्रियंका तिवारी जी एवम मोनिका गुप्ता , बलदाऊ जी के हाथो दीप प्रज्ज्वलित करा कर स्वागत अभिनंदन करते हुए सभी महिलाओ और पुरषों को सम्मानित किया गया। सोनी जायसवाल जी के अथक प्रयास से कार्यक्रम में महिलाओ का आत्मनिर्भर बनाते हुए उनका उत्साह वर्धन किया गया।

इस कार्यक्रम में सभी संस्था की सदस्य कविता ,अनुपमा, शिल्पी ,वंदना ,प्रीति ज्योति शिखा ,अनिता नीलू जया बीना हर्ष सौरभ पवन आदि लोग शामिल रहे।