Breaking News
साथ चैरिटेबल ट्रस्ट वा गोदरेज ने संयुक्त रूप से अंशिका आईटीआई हुनरमन्दों को सार्टिफिकेट देकर किया गया सम्मानित

वाराणसी ब्यूरो
वाराणसी। साथ चैरिटेबल ट्रस्ट वा गोदरेज की जूही यादव ने अंशिका आईटीआई में रवि मौर्या के सहयोग से हुनरमन्दों के लिए एक प्रोग्राम का आयोजन किया।

जिसमे ब्यूटिशियन को हेयर स्टाइल का प्रशिक्षण हेयर आर्टिस्ट राजन द्वारा दिया गया। जिसमे ब्यूटीशियन को सार्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया। इस कार्यक्रम प्रतिभाग करने वाली शीमा, चंदा, श्वेता, अनुजा यादव मंजू देवी, रेनू,जयश्री,कविता,नीतू, उमा,प्रीति, विनीता,आदि प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन साथ संस्था की जूही यादव,और संस्था के कार्यकर्ता वा मेकओवर की मुस्कान देवांशी के सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाकर किया गया।