Breaking News

ममता भाभी का देख झाँपाँ विरोधी थरथर काँपा

आसिफ़ राजा ब्यूरो चीफ़

बिना अनुमति के 3 सैकड़ा से अधिक लोगों ने बाइक रैली निकालकर किया प्रदर्शन

विकास की चाबी ममता भाभी

विकास का पहिया जीतू भैया

फर्रुखाबाद। शमसाबाद नगर पंचायत के मोहल्ला अलेपुरपीत धौलेश्वर में एक किसान गोष्ठी ऑर्गेनिक का आयोजन हुआ।
जिसमें सार्वजनिक मंदिर प्रांगण में 300 किसान एकत्रित हुए।

जिसका आयोजन केके राजपूत ने किया और भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष राम लखन राजपूत. जय वीर सिंह पूर्व प्रधान जिला पंचायत सदस्य कुंवर जीत सिंह उर्फ जीतू भैया सभी लोगों ने ऑर्गेनिक खेती के बारे में किसानों को जानकारी दी।

ज्यादा से ज्यादा कृषि में पैदावार के गुण बताए। किसान गोष्ठी में मौजूद कस्बे के लगभग 3 सैकड़ा से अधिक किसानों ने जानकारी हासिल की वहीं पर मौजूद सभी काश्तकारों ने नगर पंचायत के दावेदार ममता राजपूत के समर्थन में भारी एकजुटता दिखाते हुए रैली का रूप धारण कर लिया।

जिसको देखकर रैली का रूप विरोधियों के पसीने छूट गए रैली अलेपुर से होते हुए नगर के सर्वाधिक वार्डों में होते हुए सिकंदरपुर महमूद जाकर समाप्ति हुई. रैली में मौजूद किसानों ने नगर पंचायत के दावेदार ममता राजपूत के पक्ष में नारेबाजी की विकास का पहिया जीतू भैया. विकास की चाबी ममता भाभी. ममता भाभी का देखके झापा. विरोधी थरथर कापा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button