पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा : हमारे प्रयास से मां नर्मदा के पुल को मिली मंजूरी

राजपुर : (मप्र.) शाहनवाज शेख – मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और राजपुर विधानसभा के विधायक बाला बच्चन ने अपने कार्यालय में पत्रकारों के बीच प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने नर्मदा नदी पर बनने वाले पुल की स्वीकृति को लेकर प्रेस नोट जारी किया।
उन्होंने कहा कि आज हर्ष का विषय है की विधानसभा में हमारे द्वारा कई बार प्रश्न बनाकर उठाए गए मां नर्मदा नदी के पुल के मुद्दे को आज मंजूरी मिली है। उन्होंने बताया कि हम कई वर्षों से इस मुद्दे को प्रश्न बनाकर उठा रहे हैं। हमारे अथक प्रयासों से आज इस पुल के नव निर्माण कार्य की मंजूरी दी गई है। उन्होंने मीडिया के सामने प्रेस नोट और विधानसभा में उठाए गए प्रश्नों की प्रति दिखाते हुए कहा कि क्षेत्र में कन्फ्यूजन की स्थिति है कि इस पुल की स्वीकृति में किसका योगदान है तो हम आपको बताना चाहते हैं हमने प्रेस नोट में तारीख, समय के साथ पूरी डिटेल दी है ताकि किसी को कोई कंफ्यूजन ना रहे।

उन्होंने कहा कि मां नर्मदा नदी के इस पुल के बनने के बाद मनावर से लेकर बड़वानी जिले को जोड़ने वाले इस पुल से क्षेत्र की जनता को राहत मिलेगी। मनावर विधानसभा क्षेत्र के सेमल्दा से अंजड़ तक बनने वाले इस पुल के निर्माण के बाद आवागमन और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि मैं विधानसभा की जनता को बधाई देता हूं कि आज हमारे द्वारा सरकार पर बनाये गये दबाओ से करोड़ों रुपए की लागत से बनने वाले फुल को स्वीकृति मिली। बहुत ही जल्द इस नव निर्माण कार्य को शुरू किया जाएगा और अभी निर्माण कार्य को लेकर टेंडर डाले जाएंगे यह प्रक्रिया जल्द शुरू होकर पूरी की जाएगी। वर्तमान में मनावर से अंजड़ जाने के लिए व्हाया बड़वानी सड़क मार्ग से 55 कि.मी. से अधिक की दूरी तय करना पड़ती है जबकि उक्त ब्रिज के निर्माण हो जाने से यह दूरी घटकर मात्र 22 कि.मी. की रह जावेगी।
ज्ञात हो कि बड़वानी जिले के राजपुर विधानसभा के विधायक बाला बच्चन क्षेत्र की प्रगति और नर्मदा नदी के इस छोर से अगले छोड़ तक बनने वाले पुल के लिए सतत प्रयासरत रहे हैं परिणाम स्वरूप वर्षों बाद आज इस कार्य को आखिरकार हरी झंडी मिल ही गई। प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन के साथ विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
