अनियंत्रित वाहन ने युवक को रौंदा, युवक की हालत नाजुक, इंदौर में उपचार जारी है।

मनावर : (मप्र.) गुरुवार रात्रि 9.30 बजे लगभग सनम चौपाटी स्थित किनारे खड़े दो युवकों पर अनियंत्रित होकर वाहन ने चढ़ाई कर दी। इस दौरान महावीर पिता राजेश उम्र 20 वर्ष ट्रक की चपेट में आ गया, जिसमें ट्रक का पहिया महावीर के ऊपर चढ़ गया। इस दौरान गंभीर घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनावर से उपचार हेतु जिला अस्पताल बड़वानी रेफर किया गया, परंतु स्थिति नाजुक होने के कारण वहां से भी इंदौर उपचार हेतु भेजा गया।
महावीर के साथी शिवम पिता सुभाष शुक्ला उम्र 19 वर्ष ने थाने आकर शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कराई और बताया की बस स्टैंड पर पान की दुकान पर कार्य करता हूं, गुरुवार रात्रि करीबन 9:30 मैं और मेरा दोस्त महावीर सनम चौपाटी इंदौर रोड स्थित करण चाय की दुकान के सामने साइड में खड़े होकर हम दोनों बात कर रहे थे। तभी अंबेडकर चौराहे तरफ से एक ट्रक जीजे32वी5525 का चालक ट्रक को तेज गति व लापरवाही पूर्वक चला कर लाया और मुझे और मेरे दोस्त को टक्कर मार दी, जिसमें हम दोनों गिर पड़े, इस दौरान मेरे दाहिने पैर पर चोट लगी तथा महावीर के दाहिने हाथ पर ट्रक का अगला पहिया चढ़ गया तथा उसके सीने वह मुंह पर गंभीर चोटें आई। मुझे मेरे दोस्त महावीर को कुलदीप व करण सरकारी अस्पताल मनावर लेकर गए। वहां डॉक्टर के द्वारा इलाज करने के बाद महावीर को जिला अस्पताल बड़वानी रेफर किया। महावीर को सीने और हाथ में गंभीर चोट लगने के कारण बड़वानी से इंदौर प्राइवेट अस्पताल भेजा गया जहां उसका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि महावीर की स्थिति नाजुक है। उक्त वाहन भवानी ट्रांसपोर्ट कंपनी का बताया जा रहा है।
आपको बता दें कि मनावर स्टेट हाईवे 38 होकर नगर के बीचों बीच से गुजर रहा है, इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। नगर में सड़कों की चौड़ाई कम होने के कारण दुर्घटना का भय बना रहता है। कई बार शिकायत करने के बाद भी उक्त स्टेट हाईवे का नगर बाईपास अभी तक नहीं बना। जिसको लेकर छोटे-बड़े वाहन नगर के बीचो बीच होकर गुजरते हैं जहां आम व्यक्तियों का भी आवागमन लगा रहता है। देखा जाए तो बीते 1 महीने में इसी स्टेट हाईवे पर कई छोटी बड़ी दुर्घटना घटित हो चुकी है जिसमें कुछ लोगों ने अपनी जान तक गंवा दी एवं कई गंभीर घायल भी हुए।
युवाओं ने चक्का जाम करने की दी चेतावनी
दर्दनाक हादसे को देख युवाओं में आक्रोश का माहौल है, इस दौरान कांग्रेस पार्षद जिमी सवनेर, नीरज गर्ग, अशोक सेन आदि कई दर्जनों युवाओं ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ चक्का जाम करने की चेतावनी दी है। पार्षद जिम्मी ने बताया कि क्षेत्र में सुचारू रूप से यातायात चलाने के लिए कोई तकनीक प्रणाली नहीं है। सकड़ी सड़कों पर स्पीड से दौड़ने वाले बड़े बड़े वाहन लापरवाही पूर्वक चलाते हैं जिसका खामियाजा क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ता है। उन्होंने बताया कि अगर सड़कों पर यातायात बढ़ रहा है तो सड़कों को चौड़ा भी होना जरूरी है। वरना ऐसे हादसे आम हो जाएंगे और धीरे-धीरे क्षेत्र की जनता इन हादसों की शिकार होती रहेगी, जो कि एक भयभीत भविष्य है।
