बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 132वीं जयंती मनाई।

मनावर : (मप्र.) भारत के संविधान के रचयिता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 129 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई।
इस अवसर पर नगर के समाज जनों, राजनेता और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की अंबेडकर चौराहा स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं नगर में बलाई समाज के महासंघ ने चल समारोह निकालकर बाबा साहेब की प्रतिमा पर जगह-जगह पुष्प वर्षा एवं बाबा साहेब अमर रहे नारे भी लगाए। इस अवसर पर आदिवासी गीतों पर विशेष वेशभूषा पहनकर नृत्य भी किया।

चल समारोह अंबेडकर चौराहे से सनम चौपाटी होते हुए मुख्य मार्गो से निकलकर गांधी चौराहे पहुंचा था, जहां राजनीतिक व विभिन्न दलो ने मंच लगाकर चल समारोह का स्वागत सम्मान किया।
नगर में पुलिस कप्तान एसडीओपी धीरज बब्बर, थाना प्रभारी, नीरज बिरथरे, नीरज कोचले, राजेश हाडा, श्री, राहुल निसार मकरानी आदि ने इस अवसर पर दल बल के साथ सुरक्षा का मोर्चा संभाला। यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कुछ जवानों को चौराहों पर तैनात किया।
इस अवसर पर धार महू लोकसभा क्षेत्र के सांसद छतरसिंह दरबार, पुर्व मंत्री रंजना बघेल, नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन पांडे, आदिवासी कांग्रेस उपाध्यक्ष राधेश्याम मुवेल, निरंजन डावर, जितेंद्र सोलंकी, पार्षद जिम्मी सवनेर, नगर कांग्रेस अध्यक्ष नारायण जोहरी, लोकेश पाटीदार, हरीश खंडेलवाल, राजेश पवार, अरुण गर्ग, लालसिंह बर्मन, प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल जैन, कोषाध्यक्ष जय प्रकाश सेन आदि सैकड़ों समाजजन मौजूद रहे।