Breaking News

नए पुराने अपराधियों का खंगाला जाएगा रिकॉर्ड, जुए सट्टे पर प्रतिबंध, तीन अपराध वालों को जिला बदर – मनोज कुमार सिंह, एसपी

धार : (मप्र.) जिले में गुंडा अभियान शुरू, नवागत एसपी मनोज कुमार सिंह ने जिले भर के गुंडों लगाम कसने के लिए अभियान का शुभारंभ कर दिया है। इस दौरान नए पुराने गुंडों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जाएगा, उन्हें थाने बुलाकर वर्तमान गतिविधियों की जानकारी ली जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में अपराधियों का कोई काम नहीं होना चाहिए, जो व्यक्ति भी तीन अपराधों में लिप्त पाया जाएगा और वह समाज में असामाजिक तत्व के रूप में पाया गया तो उस पर जिला बदर की कार्रवाई भी की जाएगी।

उन्होंने जिले में चल रहे अवैध सट्टे जुए से जुड़े और शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाने की बात कही। उन्होंने बताया कि जिले में पदस्थ होने के बाद सैकड़ों शराब कारोबारी और सट्टे में लिप्त आरोपियों को बिना जमानत लिए जेल भी भेजा गया।

एसपी श्री सिंह ने बताया कि अक्सर देखने को मिलता है कि लोग महिलाओं के अपमान संबंधित वीडियो और कानून के खिलाफ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करते हैं। सुप्रीम कोर्ट या आईटी एक्ट के विरुद्ध अनाधिकृत वीडियो या महिलाओं के अपमान संबंधित सोशल मीडिया पर वायरल करने वालों की अब खैर नहीं है। उनके खिलाफ शक्ति के साथ पेश आया जाएगा और दंडात्मक कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

जिलेभर की सीएम हेल्पलाइन शिकायतों से जुड़ी समस्याओं का श्री सिंह स्वयं निराकरण भी कर रहे हैं, कई मामलों में उन्होंने शिकायत कर्ताओं को खुद फोन पर संतुष्टि दी है।

आपको बता दें कि साल के अंत में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी शुरू होने वाली है जिसको लेकर अपराधियों पर नकेल कसने और अवैध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों की धरपकड़ और उन्हें जिले से बाहर भेजने का काम एसपी मनोज कुमार सिंह ने शुरू कर दिया है। वह धर्म मुख्यालय से पूरे जिले भर में नजर रखे हुए हैं। शिकायत मिलने पर वह सक्रियता के साथ मामले का समाधान और कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button