बदमाशों ने सवारी बनकर रास्ते में ई-रिक्शा चालक से 1300 रूपए व रिक्शे की दो बैैट्रियां लूटकर हुए फरार

आसिफ़ राजा ब्यूरो चीफ़
फर्रुखाबाद कायमगंज। शहर के मेरापुर थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा चालक के साथ मारपीट और लूट की घटना सामने आई है। जिसमें कायमगंज से नगला भोज ई-रिक्शा बुक करने के बाद बदमाश जा रहे थे। रास्ते में रिक्शा को रुकवा बघार पुल जाने के लिए कहा जिसपर ई रिक्शा चालक ने मना कर दिया तभी पास खड़ी झाडियों में से उन बदमाशों का एक अन्य और साथी निकलकर आ गया और तभी तीनों बदमाशों ने ई- रिक्शा चालक के साथ मारपीट कर गले पर वार किया और जेब रखे 1300 रुपये और रिक्शे की दो बैट्रियाँ खोल ली। जिससे ई रिक्शा चालक किसी तरह अपनी जान बचा कर वहां से गाँव की ओर भागा और तत्काल अपने परिजनों और डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी तभी मौक़े पर पुलिस को आते देख बदमाश भाग खड़े हुये।सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस मामले के जांच में जुटी है।
बताया गया कि सुभानपुर कायमगंज निवासी 50 वर्षीय नदीम खां शहर में ई-रिक्शा चलाते है। पीड़ित की तहरीर के अनुसार 12 अप्रैल की शाम करीब 7:30 के आस पास कायमगंज पुलिया से दो सवारियों ने रिक्शा बुक नगला भोज चलने को कहा। जिस पर वह ई -रिक्शा लेकर चलने को तैयार हो गए। इसी बीच सवारियों को बैठाकर वह इस बीच जब वह सवारियों को बैठाकर नगला भोज के लिए निकले। जिसमें सवारियों ने रास्ते में विवाद कर अपने एक अन्य साथी को बुला चालक 50 वर्षीय नदीम खां के साथ मारपीट शुरु कर दी।और जेब मे रखे 1300 रुपये और ई रिक्शे की दो बैट्रीयाँ लूटकर फरार हो गए। मौके पर पहुंचे परिजनों ने चालक को चालक को संभाला और तभी मौक़े पर पहुँच कर पुलिस ने भी अपनी चाणबीन शुरु कर दी। मामला पुलिस अधीक्षक फ़तेहगढ़(फर्रुखबाद) अशोक कुमार मीणा के संज्ञान मे आने के बाद मेरापुर थाने में पीड़ित का मुक़दमा पंजीकृत हुआ। मुक़दमा पंजीकृत होने के बाद पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल कराकर पूरे मामले के जांच में जुटी गयी है।