सट्टा माफिया ने पत्रकार पर किया जानलेवा हमला

आसिफ़ राजा ब्यूरो चीफ़
सट्टा माफिया पर पहले से संगीन धाराओं में कई मुकदमें दर्ज हैं
सट्टा माफिया की गुंडागर्दी से शमशाबाद कस्बे में हुआ भय व्याप्त
सट्टा माफिया की इस हरकत से पत्रकार का परिवार पूरी तरह से भयभीत
इससे पूर्व दीपावली के दिन सट्टा माफिया ने पत्रकार के घर में घुसकर महिलाओं सहित पत्रकार को मारा था
फर्रुखाबाद।पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में अवैध धंधों जुआ सट्टादारू जैसे गोरखधंधे को बंद कराने का चल रहा अभियान से बौखलाया सट्टा माफिया आए दिन पत्रकार को करता है प्रताड़ित देता है जान से मारने की धमकी आज फिर मौका लगते ही बाजार से घर जा रहे पत्रकार को अकेला पाकर शिवा पुत्र रामबाबू विवेक कुमार पुत्र रामबाबू ने बाइक में टक्कर मारकर गिराकर जम क्र की मारपीट और जानलेवा हमला कर दिया आधे घंटे तक चली मारपीट चोट लगने के बाद घायल पत्रकार ने थानाध्यक्ष मनोज कुमार भाटी को फोन द्वारा अवगत कराया तो विलंब ना करते हुए थाना अध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित पत्रकार नवनीत सैनी को थाने ले गए और डॉक्टरी परीक्षण कराया।