मेधावी छात्र-छात्राओं किया गया पुरस्कार से सम्मानित

आसिफ़ राजा ब्यूरो चीफ़
फर्रुखाबाद।नगर शमशाबाद के एस. एस. एस. डी पब्लिक स्कूल एवं सरस्वती ज्ञान मंदिर में आज छात्र छात्राओं का भव्य सम्मानित समारोह आयोजिय किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थाना अध्यक्ष मनोज कुमार भाटी और विशिष्ट अतिथि उपनिरीक्षक राजेश गौतम ने आशीर्वाद देते हुए छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए । पुरुस्कृत छात्र छात्राओं में कक्षा 6 आकाश राठौर कक्षा 7 आनंद सिसोदिया कक्षा 8 श्रेया शर्मा कक्षा 9 सोनू सक्सेना रहे।

वहीं स्कूल में मेधावी छात्र में खिज़रा ,उज़रा, सुफियान ,अनामिका ,प्राधी शाक्या, ख़ुशी ,शिवराम ,रिचा ,अंशिका शर्मा, स्वेता ,आकांक्षा ,निर्देश, विवेक ,पवन, विराट, दिव्या ,विवेक ,धनदेवी ,सुधीर, पुष्पेंद्र ,नीरज आदि बच्चों को हौसला अफजाई कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक सोबरन सिंह यादव,प्रधानाचार्य सुरजीत शर्मा , सभी बच्चों के अभिभावक रहे।
