Breaking News

श्री राम सेन जी महाराज का 723 वा जन्मदिन महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया

मनावर : (मप्र.) श्री राम सेन जी महाराज के 723 वा जन्मोत्सव पावन पर्व मनावर नगर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। प्रार्थना पूजन हवन, आरती के पश्चात सोमवार 4:00 बजे एक विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया। शोभायात्रा में बैंड बाजे ढोल पर समाज जनों युवाओं द्वारा नाचते गाते नगर भ्रमण किया जिसमें नगर के सभी महिला पुरुष बच्चों सहित नगर के वरिष्ठ जन उपस्थित थे।

मनावर नगर में जगह जगह शोभा यात्रा का फुल वर्षा कर स्वागत किया, वही नगर के सामाजिक संस्थाओं विश्व हिंदू परिषद हिंदू जागरण मंच, कांग्रेस कमेटी, भारतीय जनता पार्टी, प्रेस क्लब मनावर, जन चेतना विकास समिति द्वारा मंच लगाकर सेन समाज द्वारा निकाले गए जुलूस का स्वागत किया। जुलूस में बग्गी पर सेन जी महाराज का चित्र तथा समाज के संत श्री मंगल गिरी महाराज एवं कैलाश भारती जी महाराज विराजमान थे।

शोभायात्रा के पश्चात सभा का आयोजन सेन जी महाराज मंदिर प्रांगण में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री मंगल गिरी महाराज एवं श्री कैलाश भारती जी महाराज थे , पालिका अध्यक्ष अजय पाटीदार, प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल जैन, पार्षद कैलाश राठौड़, जिला जनपद प्रतिनिधि गणेश जर्मन एवं पार्षद गण उपस्थित थे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा सेन जी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया पश्चात मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। अतिथियों ने सभा को संबोधित किया तथा सेन जी महाराज के विचारों जीवन परिचय पर प्रकाश डाला।

मनावर नगर में किसी एक चौराहे का नाम श्री सेन जी महाराज के नाम से रखा जाए तथा सेन जी महाराज के स्टेचू प्रतिमा लगाए जाने की मांग नगर पालिका अध्यक्ष से करते हुए युवराज चौहान ने मांग पत्र का वाचन कर मांग पत्र नगर पालिका अध्यक्ष अजय पाटीदार को दीया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा मांग पत्र पर आश्वासन दीया उपस्थित अतिथियों ने भी मांग पत्र का समर्थन किया मंचासीन अतिथियों को प्रतीक चिन्ह के रूप में सेन जी महाराज के चित्र भेंट किए तथा संतो को साल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।

सेन जी महाराज के जीवन वृतांत तथा सेन समाज के गौरवमई इतिहास का वर्णन करते हुए मध्य प्रदेश सेन समाज के प्रवक्ता जय प्रकाश सेन ने सभा का संचालन किया महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। आभार सेन समाज के नगर अध्यक्ष माधव सेन ने माना जुलूस का संचालन गणेश सेन ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button