मनावर में दुर्घटनाएं, ट्रैफिक जाम की समस्या और नगर में बाईपास बनाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

मनावर : (मप्र.) धार जिले की मनावर तहसील में यातायात के बढ़ते दबाव और वर्षों पुरानी बाईपास (रिंग रोड) बनाने की मांग को लेकर नगर के युवाओं ने मंगलवार को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा से मिलकर उक्त मामले में ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर म.प्र. कर्मचारी संघ के तहसील मिडिया प्रभारी मयंक साधु, लोक जन कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष सुनील स्टार चौहान, बच्चू इस्के और भारतीय पत्रकार संघ (AIJ) के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शाहनवाज शेख मौजूद रहे।
कलेक्टर को दिए गए उक्त ज्ञापन में बताया कि पिछले कई वर्षों से नगर में यातायात का बहुत अधिक दबाव बढ़ने लगा है, खलघाट से मनावर होते हुए कुक्षी की ओर जाने वाले स्टेट हाईवे-38 जोकि नगर के बीचो बीच से होकर गुजर रहा है इस कारण प्रतिदिन ट्रैफिक जाम की समस्या आम हो गई है। नगर में वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहती है। इसके अतिरिक्त आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रही है जिसमें कई लोगों ने अपनी जान तक गंवा दी। लेकिन अभी तक किसी भी जिम्मेदार जनप्रतिनिधि और संबंधित अधिकारी ने इस विषय को गंभीरता से नहीं लिया और ना ही इसका कोई उचित समाधान निकालते हुए निराकरण किया। जबकि पिछले 2 महीने की तुलना की जाए तो इस दौरान सड़को पर कई दुर्घटना और मौत भी हो चुकी है।

बावजूद इसके आज तक संपूर्ण सड़कों का चौड़ीकरण और नगर में बाईपास रिंग रोड का कार्य शुरू नहीं किया गया। मनावर में लोग भयभीत हैं आए दिन बड़े बड़े वाहनों की चपेट में आने से लोगों की मृत्यु हो रही है, कई घरों के चिराग बुझ रहे हैं। लेकिन सरकार गंभीर नहीं है। जबकि नगर से महज 5 किलोमीटर दूर विशाल अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट निर्मित है। स्टेट हाईवे 38 से गुजरने वाले हजारों वाहनों के साथ-साथ फैक्ट्री से निकलने वाला ट्रैफिक भी इसी मार्ग से होकर गुजरता है लेकिन जनप्रतिनिधियों का इस और कोई ध्यान नहीं।

जबकि यातायात बढ़ने के साथ-साथ टू लेन सड़क को फोरलेन बनाना और हर नगर के बाहर बाईपास रिंग रोड का निर्माण करना प्रमुखता से किया जाना था, जिसको लेकर आज तक कोई हलचल नहीं है। बीते दिनों बालीपुर धाम में बाबा गजानंद महाराज के जन्म उत्सव के अवसर पर पधारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मंच से यह घोषणा की गई थी कि, शीघ्र ही बाईपास बनाने के लिए सर्वे का कार्य किया जाएगा परंतु आज तक कोई सर्वे कार्य पूरा नहीं किया गया। जिसको लेकर नगर की जनता आक्रोशित हैं और कई सामाजिक संगठनों ने बहुत ही जल्द जन आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।
अल्ट्रा टेक द्वारा बनाया 18 करोड़ लागत का बायपास
बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट द्वारा ग्राम टोंकी से धार रोड को लिंक करने वाला बायपास का निर्माण किया जा चुका है, जो लगभग 18 करोड़ की गलत से बन कर तैयार हुआ है। जिसके कारण फैक्ट्री से निकलने वाला 30 प्रतिशत लगभग ट्रैफिक नगर में आने की बजाय सीधे बाहर निकल जाता है। उसके बाद भी नगर में ट्रैफिक जाम की समस्या कम नही हुई। दरअसल नगर में सड़कों की चौड़ाई कम है और यातायात दिन प्रतिदिन बढ़ने लगा है ऊपर से सड़कों पर हो रहे लगातार अतिक्रमण से भी यातायात प्रभावित हो रहे हैं। नगर में व्यापारियों द्वारा लोकल ट्रैफिक भी लगा रहता है। उनके द्वारा आवागमन के साधन दोपहिया और चार पहिया वाहन भी नगर के किसी भी हिस्से में खड़े कर दिए जाते हैं जिनकी वजह से भी इन सड़कों पर बड़े वाहन का गुजरना परेशानी का सबब रहता है। परिणाम स्वरूप वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगना आम हो गया है। इस समस्या का समाधान करने के लिए सर्वे के साथ-साथ उचित मार्गदर्शन में बाईपास रिंग रोड का निर्माण कार्य जल्द से जल्द किया जाना अत्यावश्यक हो गया है। अन्यथा सड़कों पर ऐसे ही ट्रैफिक जाम से झूमते लोग रोजमर्रा के जीवन के साथ परेशानियां झेलते दिखाई देंगे। और सड़को पर दुर्घटना और उसमे होने वाली मृत्यु की दर भी बढ़ने लगेगी।
कलेक्टर ने कहा..
उक्त ज्ञापन के मामले में कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री को इस समस्या से अवगत कराया था, ज्ञापन आने के बाद दोबारा गंभीरता से इस विषय पर विचार विमर्श किया जाएगा। इस पत्र को तत्काल सीएम महोदय को भेजा जाएगा, ताकि इस समस्या से नगर वासियों को जल्द राहत मिले और दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके।
