Breaking News

द राइजिंग वर्ल्ड फाउंडेशन की ओर से रमजान महीने में जरूरतमंदों को इफ्तार पैकेट वितरण किए

इंदौर : (मप्र.) शाहनवाज शेख – द राइजिंग वर्ल्ड फाउंडेशन द्वारा जरूरतमंदों की मदद के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, फाउंडेशन और नूर किचन इंदौर ने रमजान के इस खास माह में खजराना और मच्छी बाजार के लगभग दो हजार जरूरतमंदों को खाने की सामग्री वितरित की। खास तौर पर रमजान के महीने में नूर किचन द्वारा बनाए गए इफ्त्यार पैकेट बाटे गए, जिसमें कई प्रकार की लजीज भोजन सामग्री शामिल थी।

फाउंडेशन की फाउंडर मरीना शेख ने बताया कि रमजान का महीना बड़ा ही बरकत वाला महीना होता है जिसमें आपसी प्रेम और सद्भावना बढ़ती है, उन्होंने बताया कि जरूरतमंदों की सेवा करने में उन्हें बहुत खुशी मिलती है और संस्था द्वारा लगातार ऐसे ही अलग-अलग क्षेत्रों में सहयोग किया जाता है। उन्होंने सभी समाजसेवियों और संस्थाओं से आग्रह किया कि सब मिलकर जरूरतमंदों की सहायता करें और उन्हें अपनी योग्यता अनुसार समय-समय पर जरूरत की सामग्री भेंट करें। जिससे उनकी तकलीफों को कम किया जा सके।

ज्ञात हो कि सामाजिक कार्यकर्ताओं के रूप में मरीना शेख और और नंदिनी सिंह झाबुआ द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कई उत्कृष्ट कार्य किए जा चुके हैं, जिनकी प्रशंसा के लिए राज्यपाल मो. आरिफ खान द्वारा पुरस्कृत भी किया जा चुका है। अपने फाउंडेशन के द्वारा वह छात्र-छात्राओं, गरीब परिवार, महिलाओं एवं लगभग सभी जरूरतमंद व्यक्तियों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। इसी तरह माहे रमजान में शुद्ध स्वादिष्ट भोजन के पैकेट मध्यमवर्गीय परिवारों व जरूरतमंदों को वितरण किए गए।

इस अवसर पर मरीना शेख और नंदिनी सिंह झाबुआ के साथ श्रीमती फोजिया शेख अलीम, शाहनवाज इकबाल खान, अयाज बैग, एलिस बैग, समीउल्लाह, अल्तमश खान आदि मौजूद रहे। जिनका फाउंडेशन की तरफ से आभार व्यक्त किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button