कैट के “राष्ट्रीय व्यापारी अधिवेशन“ का आयोजन, विभिन्न प्रदेशों के व्यापारियों ने बैठक में लिया हिस्सा।

हेमंत खटोड़ ने सभा में छोटे व्यापारियों को लेकर रखी अपनी बात।
नई दिल्ली : (मोमना बेगम) दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर मे कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भारतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल की अध्यक्षता में 18 और 19 अप्रैल, 2023 को दो दिवसीय राष्ट्रीय व्यापारी अधिवेशन का आयोजन हुआ। इसमें देशभर के सभी राज्यों के सैकड़ों व्यापारियों ने भाग लिया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की विशेष उपस्थिति रही। सभी व्यापारियों ने एक स्वर में जीएसटी की जटिलताओं को समाप्त कर जीएसटी सरलीकरण हेतु कदम उठाने की मांग की।

सभी ने कहा कि हर हालत में यथाशीघ्र जीएसटी की जटिलताओं को समाप्त कर इसका सरलीकरण होना चाहिए, वरना देश भर के व्यापारी आंदोलन की राह पर जाने को मजबूर होंगे। ही ई-कॉमर्स पॉलिसी लागू की जाए ताकि इन बड़ी विदेशी ई-कॉमर्स कंपनियों जैसे फ्लिपकार्ट, अमेज़न आदि कंपनियों पर अंकुश लग सके और हमारे देश के व्यापारी का व्यापार आगे बढ़ सके। केट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भारतिया ने कहा कि भविष्य में जिस तरह से डिजिटल टेक्नोलॉजी और इंटरनेट का उपयोग बढ़ रहा है इसके लिए देश के प्रत्येक नागरिक को डिजिटल नागरिक बनाने का काम कैट करेगा, ताकि 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था में प्रत्येक नागरिक अपना योगदान दे सकें।

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कहा कि देश को संचालित करने के लिए व्यापारियों का बड़ा योगदान है और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व्यापारियों के हित में बेहतर प्रस्ताव सुझावों को स्वीकार करते हुए उचित निर्णय लेंगे। वह देश को आत्म निर्भर बनाना चाहते है। सदन में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया, जिसकी घोषणा करते हुए कैट (CAIT) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि कैट शीघ्र ही जीएसटी के सरलीकरण तथा ई-कॉमर्स पॉलिसी को लागू करने की मांग को लेकर एक श्वेत पत्र जारी करेगा। इस श्वेत पत्र को विभिन्न राज्यों के पदाधिकारियों के माध्यम से उनके राज्यों के मुख्यमंत्रियों तथा वित्त मंत्रियों के साथ साथ केंद्र में प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के साथ-साथ वित्त मंत्री व अन्य सभी मंत्रियों को सौंपा जाएगा, ताकि देश में शीघ्र ही ई-कॉमर्स पॉलिसी लागू हो तथा जीएसटी कर प्रणाली में सरलीकरण हो जिससे हमारे छोटे व्यापारियों के व्यापार आगे बढ़ सके।

कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंकज अरोरा ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए यह भी कहा कि भविष्य में डिजिटल पेमेंट पर लगाए जाने वाले सर चार्ज को समाप्त किया जाए तथा विद्युत बिलों पर जीएसटी कर लागू करने की मंशा को पूर्णता से समाप्त किया जाए। केट के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश माहेश्वरी ने बताया कि मध्य प्रदेश से राष्ट्रीय व्यापारी अधिवेशन में 50 व्यापारी प्रतिनिधि शामिल हुए। सभी ने अपने विचारों और प्रस्ताव को बैठक में रखा। कैट के राष्ट्रीय व्यापारी अधिवेशन में उपस्थित रहे राष्ट्रीय सदस्य हेमंत खटोड़ ने सभा में बात रखते हुए कहा कि आज छोटी जगह व्यापार करना एक टेढ़ा काम हो गया है। व्यापारियों की सुनने वाला कोई नहीं है वह किस तरह से क्षेत्र में व्यापार कर रहा है एक गंभीर विषय है।

राष्ट्रीय अधिवेशन में दिल्ली कैट के अध्यक्ष विपिन आहूजा, मध्य प्रदेश उपाध्यक्षय प्रदेश उपाध्यक्ष महेश महेश्वरी, संगठन महामंत्री गोविंद अटासी, राष्ट्रिय सदस्य हेमंत खटोड़ के साथ-साथ केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, गोवा, जम्मू कश्मीर, हिमाचल, तमिलनाडु, असम, उड़ीसा आदि सभी 36 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश से व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।

