Breaking News

ईद का जुलूस निकाला, नमाज अदा की : ऐसे मनाया नगर में ईद का त्यौहार

मनावर : (मप्र.) शाहनवाज शेख – आज नगर में मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद के त्यौहार के उपलक्ष्य पर हर वर्ष की तरह चल समारोह (जुलूस) निकाला, जो मदरसा गोसिया मस्जिद गांधीनगर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो डॉ अंबेडकर चौराहा, गांधी चौराहा व आजाद मार्ग होते हुए जामा मस्जिद नाला प्रांगण में समाप्त हुआ। जिसके पश्चात नगर की जामा मस्जिद, ईदगाह मस्जिद, गोसिया मस्जिद आदि जगह ईद की नमाज समाजजनों ने अदा की। इस दौरान बड़े बुजुर्गों के साथ नन्हे बच्चे भी रंगीन वेशभूषा में नजर आए।

इस दौरान जामा मस्जिद के ईमान मोहम्मद कासिम कादरी, सदर अब्दुल रहमान, नायाब सदर जाकिर खत्री और गांधीनगर से आलिम मुजीबुर्रहमान साहब, मस्जिद के सदर मो. नासिर शेख, याकूब बाबा, हाजी छोटू मंसूरी, आरिफ बस एजेंट, पूर्व सदर मेहबूब खान आदि मार्गदर्शन हेतु जुलूस में शामिल रहे। समाजजनों ने इस अवसर पर आलिम और हाफिजो तथा समाज के वरिष्ठों को पुष्प माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। इस दौरान समुदाय के लोगों ने धार्मिक झंडे लहराते हुए के साथ ईद के त्यौहार के उपलक्ष में जुलूस निकाला।

इस अवसर पर परिजन और परिचितों द्वारा एक दूसरे को ईद के त्यौहार की खुशी में मुबारकबाद और गले मिलने तथा शिवन्या खिलाकर मुंह मीठा करने सिलसिला चलता रहा। शहर के काजी डॉक्टर जमील सिद्दीकी ने नगर वासियों को ईद की हार्दिक मुबारकबाद दी और सांप्रदायिक सद्भावना को बनाए रखने के साथ शहर में त्योहार को भाईचारे से मनाने के लिए अपील की, इस दौरान उनके साथ समाजसेवी अनवर पठान साथ रहे। जुलूस के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी नीरज कुमार बिरथरे व नगरीय प्रशासन दल बल के साथ नगर के प्रमुख मार्गों पर मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button