Breaking News

सीएम शिवराज के साथ जानापाव पहुंचकर सांसद ने मनाई परशुराम जयंती, केंद्रीय राज्यमंत्री श्री कुलस्ते भी रहे शामिल

महू : (मप्र.) आज भगवान श्री परशुराम जी की जयंती पर विधानसभा क्षेत्र महू में उनके जन्मस्थान जानापाव में भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं शुभंकर प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के साथ सम्मिलित हुए तथा कार्यक्रम को संबोधित किया। इससे पहले मुख्यमंत्री 2018 विधानसभा चुनाव के पहले जानापाव पहुंचे थे। इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट, धार सांसद छतरसिंह दरबार, विधायक रमेश मेंदोला एवं अन्य साथीगण उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री राजपुरा कुटी ग्राम पंचायत के पास हासलपुर रोड पर तैयार किए गए हैलीपेड पर उतरें। वहां से राजपुरा कुटी पंचायत पहुंचकर लाड़ली बहना योजना कार्यक्रम में शामिल हुए। वहां 20 मिनट रुककर राखी बंधवाई। इसके बाद सीएम अपने काफिले के साथ जानापाव कुटी पहुंचें। जहां साढ़े सात नदियों के उद्गम कुंड पर पूजन करेंगे।

धार महू लोकसभा क्षेत्र के सांसद छतरसिंह दरबार ने अपने उद्बोधन में कहा की भगवान परशुराम जी की जन्मस्थली जानापाव पर भव्य परशुराम लोक के निर्माण करने के निर्णय के लिए मुख्यमंत्री शिवराज का हार्दिक अभिनंदन। मुख्यमंत्री का यह निर्णय इस बात का उदाहरण है कि भाजपा सरकार हमारी प्राचीन संस्कृति और धार्मिक धरोहरों के पुनरुत्थान के लिए कटिबद्ध है। देशभर से भगवान परशुराम जी के भक्त यहाँ आकर दर्शन कर धर्मलाभ लेते हैं। भव्य परशुराम धाम के निर्माण से यह स्थल देशभर में लोक आस्था के साथ ही संस्कृति व पर्यटन की दृष्टि से भी देशभर में पहचाना जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button