थाना मनावर द्वारा कम्बिंग ग़स्त के दौरान की गई अब तक की कार्यवाही में 12 स्थाई वारंटी गिरफ्तार।

मनावर : (मप्र.) थाना मनावर द्वारा कम्बिंग ग़स्त के दौरान 12 स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया। यह अलग-अलग क्षेत्र के होकर कई दिनों से फरार चल रहे थे।
गिरफ्तारशुदा/तामीलशुदा स्थाई वारंटी के नाम –
(1) जगदीश उर्फ कालू पिता राउजी पाटीदार उम्र 36 साल निवासी अंजड़ थाना अंजड़
(2) गणेश पिता शंकर मानकर उम्र 25 साल निवासी देवला थाना मनावर
(3) सुरेश पिता तेरसिंह मानकर उम्र 35 साल निवासी भग्यापुर थाना मनावर
(4) कैलाश पिता बिसन मानकर उम्र 30 वर्ष निवासी अजंदा थाना मनावर
(5-6) बच्चू पिता गोपाल भीलाला उम्र 30 वर्ष निवासी बोरलाई थाना मनावर (2 स्थायी वारंट)
(7) सुरेश पिता हरि जाति हरिजन उम्र 30 साल निवासी बंजारी पटेलपुरा थाना मनावर
(8) धनसिंह पिता खुमसिंह जाति भील उम्र 55 साल निवासी जोतपुर थाना मनावर
(9) मुकेश पिता गणपत बलाई उम्र 36 वर्ष निवासी निम्बोल थाना कुक्षी
(10) पवन पिता लक्ष्मण जाति सिर्वी निवासी पीपली थाना मनावर
(11) राकेश पिता हरि साक्ले जाति हरिजन उम्र 40 साल निवासी ग्राम बंजारी थाना मनावर
(12) आयुष पिता भंवरलाल ठाकुर जाति भीलाला उम्र 28 साल निवासी ग्राम पगारा थाना धरमपुरी
आगे जानकारी अपडेट हो रही है…