नगर में ईद मिलन समारोह मनाया गया

धरमपुरी : (मप्र.) शनिवार को देशभर में ईद की नमाज अदा की गई, इसी के साथ सभी ने त्यौहार को बखूबी मनाया। वही धरमपुरी नगर में विधायक प्रतिनिधि डॉक्टर जियाउल हक के नेतृत्व में ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय विधायक पाचीलाल मेडा, कांग्रेस नेता साबिर शेख भय्यु, इरफान मलिक, कांग्रेस जिला महामंत्री जावेद खान, धामनोद नगर परिषद अध्यक्ष पति विष्णु पाटीदार, मलखान पटेल, बाबू पार्षद वसीम खान, उपाध्यक्ष पति श्री वर्मा, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष, रजा नगर के शाहरुख पठान, सद्दाम मेवाती, नदीम खान एवं थाना प्रभारी धरमपुरी से लेकर समस्त कांग्रेसी जन, समाज जन व नगरवासियों आदि की गरिमामय उपस्थित रही।

इस दौरान ईद मिलन समारोह में सभी ने एक दूजे से गले मिलकर मुबारकबाद दी, वही ईद के प्रतिष्ठित व्यंजन सेवइयां खाकर मुंह मीठा किया। इस अवसर पर विधायक मेडा ने कहा की धरमपुरी विधानसभा सांप्रदायिक सद्भावना की मिसाल वाला नगर है, यहां पर सभी जाति धर्म के लोग मिलकर रहते हैं। विधायक प्रतिनिधि डॉक्टर हक ने बताया की नगर वासियों ने हमें सेवा का मौका दिया है, मैं नगर के चौमुखी विकास और भाईचारे को कायम रखने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा ।
