कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा : मामला पशु हाट बाजार में हो रही अवैध वसूली का।

मनावर : (मप्र.) प्रति शुक्रवार नगर में लगने वाले पशु हाट बाजार में ठेकेदार द्वारा की जाने वाली वसूली से अतिरिक्त रुपए अवैध वसूलने पर नगर के सक्रिय पार्षद मनोज (जिमी) सवनेर द्वारा धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह को ज्ञापन सौंप कर उक्त मामले से अवगत कराया।

नगर के युवाओं ने उक्त मामले को लेकर कलेक्टर को दिए ज्ञापन में बताया पशु पंजीयन हाट बाजार में ठेकेदार अवैध वसूली कर रहे हैं। ठेकेदार द्वारा गाय-बैल, बकरा बकरी, भैंस पाढे पशु हाट बाजार मनावर में बिकने के लिए आते हैं। बेचने वाले लोगों से ठेकेदार द्वारा पंजीयन रसीद के अलावा अतिरिक्त रूपयो की अवैध वसूली की जाती है। साथ ही विक्रय के बाद उन्हें गाड़ी में चढ़ाने के नाम पर मनमानी रुपया वसूला जाता है। मनोज सवनेर ने बताया की इस संबंध में और पार्षद प्रतिनिधि, दिलीप सिंगार ने ठेकेदार को जब अवैध वसूली के बारे में कहा तो ठेकेदार और अन्य साथियों ने इन्हें कहासुनी कर गाली गलौज दी और पार्षद के द्वारा वीडियो बनाने पर मोबाइल छीन लिया और जान से मारने की धमकी भी दी। जिस संबंध में पार्षद और पार्षद प्रतिनिधि ने अनु विभागीय अधिकारी राजस्व मनावर और थाना प्रभारी मनावर के कार्यालय में आवश्यक कार्रवाई हेतु आवेदन दिया था।

जिसके बाद प्रति मंगलवार को कलेक्टर सभा ग्रह में जन सुनवाई के दौरान आज उक्त मामले में ज्ञापन दिया गया। निवेदक में जिलाधिकारियों से निवेदन किया है कि नगर में पशु पंजीयन हाट बाजार मामले में हो रही धांधली को खत्म कर ग्रामीण और व्यापारियों से की जाने वाली अवैध वसूली पर रोक लगाया जाए। साथ ही अवैध वसूली करने वाले ठेकेदारों पर दंडात्मक कार्रवाई कर उनका तत्काल प्रभाव से ठेका निरस्त किया जाना चाहिए। और जनप्रतिनिधि को धमकाने वाले व्यक्तियों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाना चाहिए।
