पूर्व गृहमंत्री ने विधानसभा में अपने प्रतिनिधि नियुक्त किए

राजपुर : (मप्र.) मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने आज अपने गृह कार्यालय में विधानसभा के प्रतिनिधियों को नियुक्त किया। जिसमें श्याम मंडलोई को जनपद पंचायत ठीकरी, दिलीप राठौड़ को आबकारी विभाग का प्रतिनिधि का प्रभार दिया गया है

इस अवसर पर श्याम मंडलोई, दिलीप राठौड़, दिग्विजय सिंह चौहान नपा उपाध्यक्ष, दीपक राठौड़ विधायक प्रतिनिधि, भूपेंद्र सोलंकी मण्डलम अध्यक्ष, गोलू दरबार, शैलेश चौबे, राहुल राठौड़, जगदीश पटेल, शिवराम डावर, भाकचंद पाटीदार, दशरथ पटेल, गजराज सिंह ब्लाक अध्यक्ष आईटी सेल, दिनेश भाई, कपिल यादव, प्रवीण राठौड़, महेश कुशवाह, जितेंद्र नामदेव आदि शामिल रहे।

इस अवसर पर पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बहुमत के साथ कांग्रेस जीतकर प्रदेश में सरकार बनाएगी। इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर मेहनत करना है। सरकार बनेगी तो हर कार्यकर्ताओं के साथ पूरे प्रदेश की जनता को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने पूर्व में रही कमलनाथ सरकार के 15 महीने की उपलब्धता बताई और कहा कि कांग्रेस की सरकार अगर प्रदेश में दोबारा बनती है तो जनता से किए गए सभी वादे पूरे किए जाएंगे, रोजगार से लेकर महिलाओं की सुरक्षा तक हर विषय पर गंभीरता से निर्णय लिया जाएगा।
