53वें दाई अल-मुतलक और दाऊदी बोहरा मुस्लिम समुदाय के प्रमुख सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन का 4 मई को कुक्षी आगमन।

मनावर : (मप्र) शाहनवाज शेख – दाऊदी बोहरा मुस्लिम समुदाय के प्रमुख और 53वें दाई अल-मुतलक सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब का 4 मई को कुक्षी आगमन होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 मई गुरुवार को वह मुंबई से इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां से सड़क यात्रा करते हुए वह बेटमा होते हुए धार जिले की कुक्षी तहसील में आगमन होगा। इस अवसर पर कुक्षी तहसील के साथ-साथ संपूर्ण जिले एवं पड़ोसी जिलों में भी सामाजिक स्तर पर हर्ष का माहौल है। बोहरा समाज के विभिन्न प्रकार के दल और जिम्मेदार क्षेत्र में व्यवस्थाओं में कमी ना रहे को लेकर दिन-रात प्रयत्न कर रहे हैं। इसके साथ साथ अपने धर्म गुरु के आगमन पर प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सैयदना साहब के रूट और उपस्थिति की विशेष व्यवस्था की गई है।

उक्त कार्यक्रम में नियुक्त किए गए मीडिया प्रभारी मोहम्मद निसरपुरवाला ने बताया कि समाज की नई मस्जिद का निर्माण किया गया, लेकिन उसका शुभारंभ नहीं हुआ था जिसके लिए सैयदना साहब क्षेत्र में पधार रहे है और 5 मई को धार्मिक आयोजन के साथ मस्जिद का शुभारंभ किया जाएगा, जिसको लेकर समाज जनों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि सैयदना साहब के आगमन को लेकर संपूर्ण नगर में जोर शोर से तैयारियां शुरू है, हर प्रकार के संभव प्रयास किए जा रहे हैं जिससे उनकी साहब के आदर-सत्कार में कोई कमी ना रहे। अपने धर्म गुरु और दाऊदी बोहरा समाज के प्रमुख के आगमन पर सभी पलके बिछाए इंतजार में बैठे हुए हैं। वही बुरहानी गार्ड्स वूमेन मनावर ग्रुप की लीडर सकीना अली बोरलाईवाला से चर्चा होने पर बताया गया कि सैयदना साहब आगामी दिनों में निमाड़ क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे, जिसमें तशरीफ लाने वाले सभी समाज जनों की व्यवस्था को लेकर हर शहर के सभी बोहरा समाजिक ग्रुप अपनी सेवाएं देने के लिए तत्पर हैं। हम उनके अनुयायी है और क्षेत्र में सैयदना साहब के तशरीफ लाने के उपलक्ष में चारों और खुशियों का माहौल बना हुआ है।
भारतीय पत्रकार संघ (AIJ) ने प्रशंसा व्यक्त की
दाऊदी बोहरा समाज के प्रमुख सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब के कुक्षी नगर आगमन पर भारतीय पत्रकार संघ (AIJ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन, राष्ट्रीय महासचिव पं० मनोहर मंडलोई एवं मीडिया प्रभारी शाहनवाज शेख ने इस अवसर पर प्रशंसा व्यक्ति की। महासचिव श्री मनोहर मंडलोई ने कहा कि यह नगर के लिए बड़े सौभाग्य की बात है जो सैयदना साहब नगर आगमन के लिए अपना कीमती समय समाजजनों और नगरवासियों को देने के लिए नगर में पधार रहे है।

दाऊदी बोहरा समाज के प्रमुख हैं सैयदना साहब
सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब 53वें अल-दाई अल-मुतलक हैं और दुनिया भर में दाऊदी बोहरा समुदाय के वर्तमान दाई हैं। उन्होंने शिक्षा, पर्यावरणीय जिम्मेदारी और सामाजिक-आर्थिक विकास पर विशेष जोर देने के साथ समुदाय की सेवा और बड़े पैमाने पर समाज की बेहतरी के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है। सैयदना सैफुद्दीन दुनिया भर में अपने अनुयायियों को उनकी आस्था, संस्कृति और विरासत के करीब लाने के लिए उनका मार्गदर्शन करते हैं। वह बोहरा समुदाय के प्रत्येक सदस्य को उत्पादक नागरिक बनाने की आवश्यकता पर बल देते हुए उन्हें शांति और देशभक्ति के इस्लामी मूल्यों की शिक्षा देता है, जो अपने-अपने देशों के सामाजिक ताने-बाने में सकारात्मक योगदान देते हैं।
