भाजपा मंत्री जयदीप पटेल की मांग पर सीएम शिवराज ने सैयदना साहब को राज्य अतिथि का दर्जा दिया

इंदौर एयरपोर्ट पहुंचने पर कैलाश विजयवर्गीय ने किया स्वागत
कुक्षी : (शाहनवाज शेख) दाऊदी बोहरा समाज के प्रमुख डॉ सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब इन दिनों मध्यप्रदेश के निमाड़ क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। जिसको लेकर सामाजिक संस्थाओं के साथ-साथ शासन प्रशासन भी व्यवस्थाओं को लेकर गंभीरता बनाए हुए हैं।

धार जिले के कुक्षी क्षेत्र में आने के दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर सैयदना साहब को मध्य प्रदेश राज्य का अतिथि दर्जा देने के लिए मांग की थी। जिसको लेकर सीएम शिवराज ने तत्काल प्रभाव से राज्य अतिथि का दर्जा देते हुए जिले के कलेक्टर प्रियंक मिश्रा को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए उचित दिशा निर्देश दिए।

सीएम शिवराज के निर्देशन पर प्रभारी अधिकारी जिला सत्कार कार्यक्रम धार ने पत्र जारी कर शासकीय अधिकारियों को दायित्व सौंपा गया। कार्यपालक दंडाधिकारी कुक्षी/डही को भ्रमण के दौरान संपूर्ण व्यवस्था एवं सर्किट हाउस, रेस्ट हाउस व भोजन संबंधित व्यवस्थाओं तथा अन्य अनुरूप समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं कराना सुनिश्चित की जाने के निर्देश दिए। वही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कों प्रोटोकॉल अनुरूप सेवा देने के निर्देश दिए तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कुक्षी/डही को आवश्यक पैरामेडिकल स्टाफ मय एंबुलेंस के संबंधित मार्ग एवं रेस्ट हाउस पर उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा भोजन जांच हेतु संबंधित खाद्य निरीक्षक एवं ड्यूटी लगाए जाने के लिए निर्देशित किया।

भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने किया स्वागत
सैयदना साहब के इंदौर एयरपोर्ट उतरने के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब का स्वागत किया। इस अवसर पर उनके साथ विधायक रमेश मेंदोला भी उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब कुक्षी भ्रमण के दौरान हकीमी मस्जिद के शुभारंभ के अवसर पर पधार रहे हैं साथ ही वह चार दिवसीय क्षेत्र के दौरे पर हैं। जिनको लेकर पूरे क्षेत्र में चाक-चौबंद व्यवस्था की गई। बोहरा समाज की विभिन्न प्रकार के दल भी आयोजन को सफल बनाने हेतु प्रयासरत हैं। दिल्ली के साथ-साथ सैयदना साहब को राज्य अतिथि का दर्जा मिलने पर प्रशासनिक सेवाएं भी बढ़ा दी गई है। आपको बता दें कि इंदौर से सैयदना साहब सड़क मार्ग द्वारा कुक्षी पहुंचेंगे।