Breaking News

धार जिले के कुक्षी में आज बोहरा समाज के 53 वें धर्मगुरू का गुरुवार की शाम को आगमन हुआ एक दीदार पाने को उमड़ा जनसैलाब।

समामाजिक एवं राजनीतिक लोगो ने श्री सैयदना साहब की आगवानी की, जगह जगह फूलों से स्वागत किया।

कुक्षी/धार : (मप्र.) बोहरा समाज के 53वें धर्मगुरू सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब के आगमन को लेकर समाज में विशेष उत्साह देखने को मिला उनके दीदार को लेकर सुबह से केंप लगाकर पास बनाए जा रहे थे। धर्मगुरु के एक दीदार के लिये हजारों की संख्या में महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश एवँ विदेशों से समाजजन सुबह से पहुचकर पास बनवाने की लंबी कतार में लगे हुऐ थे। धर्मगुरु के आगमन को लेकर बोहरा मोहल्ला सहित मस्जिद को सजाकर स्वागत किया गया। जब धर्मगुरु सैयदना साहब का आगमन नगर के बाग रॉड से पढावा होते हुए कचहरी चौक में हुआ तो समाज जन के अलावा अन्य समाज जनो ने भी सैयदना साहब की अगवानी कर फूलों से स्वागत किया ।

जब सैयदना साहब बोहरा मोहल्ले पहुचे तो समाज जन एक दीदार के लिए आतुर होते नजर आए पुरे मोहल्ले में कालीन बिछी हुई थी समाज के युवा धार्मिक बेंड बजा रहे थे। अपने धर्मगुरु के दीदार के लिए बच्चे बड़े, महिलाए सभी बहुत ही उत्सुक नजर आ रहे थे, सैयदना साहब नवनिर्मित मज्जिद पहुचे ओर वहां से सभी को आशीर्वाद देते नजर आए। त्तपश्यात नवनिर्मित बोहरा मस्जिद का धर्मगुरु के द्वारा लोकार्पण किया गया। समाज जन बोहरा मस्जिद के किबला में आज 12 वर्ष के बाद धर्मगुरु के साथ नमाज पढ़ेंगे। इसके साथ ही धर्मगुरु के द्वारा कुक्षी के बोहरा समाज की कदम पोशी होगी।धर्मगुरु के आगमन को लेकर बोहरा मोहल्ला सहित बोहरा कालोनी में घरों को विशेष रूप से लाईट से सजाया गया है। इसके साथ ही समाज जनों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।

कुक्षी विधानसभा वासियों की ओर सेधर्मगुरू का राजनेताओं ने भी स्वागत सत्कार किया जिसमें राज्यसभा सांसद सुमेरसिंह, पु.विधायक रंजना बघेल, प्रदेश भाजपा मंत्री जयदीप पटेल, कुक्षी विधायक सुरेन्द्रसिंह हनी बघेल रहे। 4 मई से 8 मई तक चार दिवसीय धर्मगुरू सामाजिक कार्यक्रमों में कुक्षी एवं ग्राम डही में शामिल होगे।

दिग्विजय सिंह ने लिखा बधाई पत्र

बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ.सैयदना आली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब जी के कुक्षी विधानसभा में प्रवास पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने समिति के समस्त सदस्यों को आयोजित किए गए कार्यक्रमों के लिये हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं हेतु शुभकामना संदेश का पत्र लिखा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button