देववंशीय मालवीय लोहार समाज मनावर में आदर्श विवाह संपन्न

मनवार : (मप्र.) श्री देववंशीय मालवीय लोहार समाज ट्रस्ट मनावर के मन्दिर प्रांगण में आयोजित दिनांक 3 मई को सामूहिक आदर्श विवाह के भव्य कार्यक्रम में हर्ष, जौहर, कमेडिया, संगिनी, पूर्वी एवं शिवम भाटोद्रा संगिनी अंजली कमेडिया का आदर्श विवाह संपन्न हुआ। वरवधू को आशीर्वाद बालीपुर के संत श्री योगेश जी महाराज द्धारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम के मंचासिन अतिथि संरक्षक मंडल में सुदामाजी भाटोद्रा, सालगराम पंवार, राधेश्याम पंवार, रमेशचन्द्र पंवार, कैलाश शिलाका, अशोक पंवार बाग, शैलेन्द्र विश्वकर्मा, विशाल शर्मा, दीपक जादव मंच पर थे।

मुख्य आयोजन समिति अध्यक्ष कैलाश जौहर, उपाध्यक्ष गोवर्धन गोराना, कोषाध्यक्ष किशोर जोहर मनावर, सचिव कैलाश कमेडिया अलीराजपुर, सह सचिव पवन भाटोद्रा, मिडिया प्रभारी अशोक पंवार, संगठन मंत्री मुकेश कमेडिया, सदस्य बसंतीलाल गोराना, सदस्य मुकेश कमेडिया, युवा समिति अध्यक्ष पवन भाटोद्रा, उपाध्यक्ष राजेश चौहान, कोषाध्यक्ष लक्की कमेडिया, सचिव संजय जौहर, संगठन मंत्री, गोपाल भाटोद्रा, संगठन मंत्री धीरज गोराना, सदस्य महेश कमेडिया, निशांत पंवार, दिनेश कमेडिया घनश्याम भाटोद्रा, प्रदीप शिलाका एवं मनावर सहयोगी समिति, महिला समिति का विशेष सहयोग रहा।

लाभार्थी जन द्धारा सहयोग प्रदान किया गया समाज के उद्बोधन में सुदामा भाटोद्रा द्वारा लोहार समाज के संगठनों में प्रदेशस्तर के सहभागिता पर अपने विचार व्यक्त किए संजय वर्मा द्धारा समाज उन्नति और प्रगति की और अग्रसर हो समाज के आकाश में देप्ती मान सितारे की तरह चमकता रहे ऐसी मनोकामना की अशोक पंवार द्धारा भगवान विश्वकर्मा का जोरदार अंदाज में विजय घोष व विचार व्यक्त किया गया। समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंदौर के समाज अध्यक्ष एवं महाराष्ट्र से आए समाज के बंधुओं ने अपने विचार रखे कार्यक्रम के दौरान सभी को अतिथियों द्धारा अभिनन्दन पत्र, अंग वस्त्र (दुपट्टा) से सम्मान कर प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का बेहतर संचालन लक्की मुकेश कमेडिया कुक्षी एवं मुकेश पंवार मनावर द्धारा किया गया। अंत में आभार किशोर जोहर द्धारा व्यक्त किया गया।