`ट्राइबल प्रीमियम क्रिकेट क्लब` के तत्वाधान में नाइट टेनिस बॉल टूर्नामेंट का आयोजन 21 मई से

मनावर : (मप्र.) आगामी 21 मई 2023 से नगर के मेला मैदान स्थित क्रिकेट प्रेमियों के लिए नाइट टेनिस बॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त टूर्नामेंट का आयोजन डॉ. अखिलेश रावत द्वारा आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रथम पुरस्कार ₹100001, द्वितीय पुरस्कार ₹51001, तृतीय पुरस्कार ₹21001 है। इसके अतिरिक्त मैन आफ द मैच मैन, ऑफ द सीरीज एवं अन्य आकर्षक उपहार भी वितरण किए जाएंगे।
आयोजक डॉ रावत ने बताया की उक्त क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन में मनावर विधानसभा की जो ग्रामीण क्षेत्रों की टीमें टूर्नामेंट में सीमित संख्या होने से भाग नहीं ले पा रही है, उन्हें बेट, स्टांप का सेट, बाल का पैकेट आदि किट मैच आयोजक द्वारा दिया जाएगा।
उक्त टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए सोनू शिंदे मो. 7047088000, गोलू शर्मा मो. 7828078177, एवं मयूर पाटीदार मो. 9893936790 से संपर्क करने हेतु निर्देश दिए गए हैं।