Breaking News

508वां उर्स : रंग की महफिल के साथ बियाबानी उर्स का समापन

धरमपुरी: (मप्र.) हजरत अब्दुल्ला शाह दाता बियाबानी की दरगाह पर 508वें उर्स का समापन हो गया है। रविवार रात्रि कालीन में देश के 2 बड़े कव्वालों के बीच मुकाबला रहा। सोमवार सुबह रंग की महफिल के साथ उर्स का समापन किया गया। इस दौरान कमेटी के सभी मेंबर और क्षेत्रीय अतिथियों को साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया। उर्स का आयोजन शांतिपूर्वक रहा, जिसके लिए कमेटी के सदर मोइनु हवलदार और नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ जियाउल हक द्वारा पुलिस प्रशासन और सहयोगी जनता का आभार व्यक्त किया।
     

उक्त मेले के आयोजन में धार जिले के साथ-साथ कई जिले और पड़ोसी राज्य के श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर दातार अब्दुल्ला शाह बियाबानी के दर्शन का लाभ लिया, साथ ही मेले का भी लुफ्त उठाया। मेले में सभी प्रकार की अस्थाई दुकानें लगाई गई, जिसमें झूले, महिलाओं को आकर्षित करने वाले सामग्री (मीना बाजार), खान-पान की दुकानें आदि शामिल रहे। रविवार रात अंतिम दौर की कव्वाली में हजारों लोग शामिल रहे जिन्होंने रात भर देश के दो बड़े गांव वालों के मुकाबले का लुफ्त उठाया। जायरीनों ने बाबा के दरबार में अकीदत के फूल और चादर पेश की तथा देश और प्रदेश में भाईचारा, अमन, शांति सौहार्द का माहौल बने रहे को लेकर प्रार्थना भी की। सोमवार सुबह रंग की महफिल सजाई गई जिसको सुनने के लिए खूब लोग जमा रहे।
     

उर्स कमेटी के सदर मोइनुद्दीन हवलदार व कार्यवाहक सदर  अबरार खान एवं लालू वकील साहब ने बताया कि कमेटी के सदर मोइनु हवलदार ने दोनों कव्वालों तथा अथिति, धरमपुरी नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ जियाहुल हक़, धामनोद नगर परिषद अध्यक्ष प्रधिनिधि विष्णु पाटीदार, पी पी सी सदस्य भीमसिंह ठाकुर, पूर्व जनपत उपाध्यक्ष अजय पाटीदार, ब्लाक कॉग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र पाटीदार, जयसिंह पटेल, जिला महामंत्री जावेद खान, अनवर बारिया, थाना प्रभारी श्री सोनी समस्त अतिथियों को माला-साफा पहनाकर उनका स्वागत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button