महिला बाल विकास विभाग द्वारा बालिकाओं को पुलिस थाने का निरीक्षण कराया

मनावर : (मप्र.) शाहनवाज शेख – महिला बाल विकास द्वारा 9 मई से 15 मई तक लाडली उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, उसी के अंतर्गत परियोजना मनावर में आज लाडली लक्ष्मी योजना की बालिकाओं को पोषण पपुनर्वास केंद्र मनावर, पुलिस थाना मनावर का भ्रमण कराया गया। इस दौरान थाना प्रभारी नीरज कुमार बिरथरे एवं महिला पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। जिन्होंने बालिकाओं को आज के दौर में कैसे सतर्क एवं सुरक्षित रहे और अपराध के प्रति बचाव संबंधित संक्षिप्त में जानकारी दी। बालिकाओं को थाना प्रांगण के समस्त कार्यालय, कैदी बंदी ग्रह, रिपोर्ट रूम आदि का भ्रमण कराया।

बालिकाओं को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती होने वाले बच्चों के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही थाना प्रभारी द्वारा बच्चों के साथ होने वाले अपराध के बारे में बताया। बालिकाओं को विस्तृत जानकारी दी तथा साथ ही भ्रमण के दौरान थाने संबंधित जानकारी देकर बच्चो का आत्मविश्वास बढ़ाया। इस अवसर पर कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी सुश्री कविता मंजारे, सुपरवाइजर ममता मंडलोई, भागवती वर्मा, सुलोचना खोडे, गायत्री पाटीदार तथा नगर की कार्यकर्ता साहियका लाड़ली लक्ष्मी योजना की बालिकाएं उपस्थित रही।

लाडली उत्सव के दौरान 9 मई से 15 मई के बीच बालिकाओं को इनडोर आउटडोर खेलकूद, नृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम निबंध लेखन, कविता लेखन, गायन, वाद्य प्रतियोगिता, हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन भी किया जा रहा है।

उक्त जानकारी परियोजना अधिकारी सुश्री कविता मंजारे द्वारा दी गई।
