धरमपुरी में पधारे सैयदना साहब, सैफी मस्जिद का किया शुभारंभ।

धरमपुरी/धार : (मप्र.) शाहनवाज शेख – आज रविवार को दाऊदी बोहरा समाज के प्रमुख 53वें दाई सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब के नगर आगमन पर बोहरा समाज जनों एवं शब्बीर भाई ए टू जेड, क्षेत्रीय विधायक पाचीलाल मेडा, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. जियाउल हक, पार्षदगण व भारतीय पत्रकार संघ के मिडिया प्रभारी शाहनवाज शेख एवं साथी गण द्वारा जोरदार स्वागत सम्मान किया गया। वही सैयदना साहब ने विधायक, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं पत्रकार संघ के मीडिया प्रभारी को शॉल एवं रुमाल भेट किए।

सैयदना साहब 4 मई से निमाड़ क्षेत्र के दौरे पर थे, इस दौरान वह कुक्षी, डही, बड़वानी, सेंधवा, राजपूर आदि शहरों से होते हुए आज धरमपुरी नगर की मस्जिद के शुभारंभ के अवसर पर यहा पधारे। जिसके बाद खरगोन के लिए रवाना हुए।

धरमपुरी आगमन पर सैयदना साहब ने सराफा बाजार स्थित बोहरा समाज की मस्जिद (सैफी मस्जिद) का शुभारंभ किया। इसके पश्चात अब्बास रिजवी व स्माइल ईजी के घर जाफात की। सैयदना साहब के दीदार के लिए दाऊदी बोहरा समाज के हजारों की तादाद में समाज जन उपस्थित थे। इस दौरान मौला मौला किस सदाओं से नगर की गलियां गूंज उठी। दर्शनार्थी दीवानों की तरह अपने धर्म गुरु के दर्शन के लिए उमड़े।

आगमन के दौरान मनावर एसडीएम भूपेंद्र सिंह रावत, एसडीओपी धीरज बब्बर एवं धरमपुरी, धामनोद थाना प्रभारी दल बल के साथ उपस्थित रहे एवं द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए।