Breaking News
फर्रुखाबाद के शमसाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर समाजवादी पार्टी का कब्जा, भाजपा को किया पराजित

फर्रुखाबाद ब्यूरो चीफ़
फर्रुखाबाद। शमसाबाद नगर पंचायत सीट पर समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की है। समाजवादी पार्टी की ज़ोया फारूकी पत्नी नदीम फरुकी ने भाजपा की शेफ़ाली गुप्ता पत्नी विजय गुप्ता को लंबे अंतर से पराजत कर शमसाबाद की प्रतिष्ठापरक सीट पर कब्जा जमा लिया।
आपको बताते चलें कि फर्रुखाबाद ज़िलें के शमसाबाद नगर पंचायत सीट पर सभी निगाहें लगी हुई थी क्योंकि ये सीट ज़िलें की प्रतिष्ठापरक सीट है और इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की है। समाजवादी पार्टी की ज़ोया फारूकी ने भाजपा की शेफ़ाली गुप्ता को लंबे अंतर से पराजत कर शमसाबाद की प्रतिष्ठापरक सीट पर कब्जा जमा लिया। ज़ोय फारुकी पत्नी नदीम फारूकी शैफ़ाली गुप्ता पत्नी विजय गुप्ता से 2498 अधिक मत पाकर विजयी घोषित हुई