धार जिले के गंधवानी में होने जा रहा `लाडली बहना सम्मेलन` का आयोजन

सीएम शिवराज सिंह चौहान करेंगे संवाद
मनावर : (मप्र.) आगामी 21 मई को धार जिले के गंधवानी में तहसील कार्यालय के पास `लाडली बहना सम्मेलन` का आयोजन होने जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान क्षेत्र की माता बहनों से संवाद करेंगे।
मनावर एसडीएम भूपेंद्र सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि लाडली बहना योजना अंतर्गत सम्मेलन का आयोजन का कार्यक्रम तय किया गया है। जो धार जिले के गंधवानी में आयोजित होने जा रहा है। लाडली बहना योजना के अंतर्गत 10 जून से पात्र बहनों को हर माह खाते में 1000 डाले जाएंगे।
https://cmladlibahna.mp.gov.in/
उक्त सम्मेलन में आने के लिए धार महू लोकसभा क्षेत्र के सांसद छतरसिंह दरबार, धार विधायक नीना विक्रम वर्मा, भाजपा नेता वेलसिंह भूरिया, जिला जनपद सदस्य गणेश जर्मन आदि भाजपा नेताओं ने जिले भर के कार्यकर्ताओं तथा लोकप्रिय जनता से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा तादाद में 21 मई को गंधवानी पधारे।
कुछ महीना बाद होंगे विधानसभा चुनाव
इस वर्ष के अंत में मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं जिसको लेकर भी प्रदेश सरकार यथावत बने रहने के लिए कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती, हाल ही में कर्नाटक चुनाव हारने के बाद भाजपा पहले से ज्यादा सक्रिय हो रही है। गंधवानी विधानसभा क्षेत्र पूर्व मंत्री उमंग सिंगार की विधायकी वाला क्षेत्र है, यह भाजपा की स्तिथि कांग्रेस की तुलना में कमजोर है। यह भी माना जा रहा है की क्षेत्र में भाजपा की मजबूती और कार्यकर्ताओं में आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से भी शिवराज सिंह चौहान यहां आ रहे हैं। विधानसभा में संगठन को मजबूत किया जा सके।
