Breaking News

सासंद छतरसिंह दरबार ने इंदौर-दाहोद रेल परियोजना के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया

धार : (मप्र.) धार-महू लोकसभा क्षेत्र के सासंद छतरसिंह दरबार द्वारा इंदौर- दाहोद रेल परियोजना के निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण रेलवे अधिकारियों एवं निर्माण कार्य एजेंसी तथा समस्त पत्रकार बंधुओं के साथ किया।

सासंद दरबार ने बताया की इंदौर- दाहोद रेल परियोजना को लेकर काम तेजी से हो रहा है। यहां पर सबसे बेस तैयार किया जा रहा है, जिसके बाद प्लेटफार्म निर्माण के साथ ही कर्मचारियों के लिए आवास का निर्माण होगा। परियोजना के अंतर्गत धार के नौगांव स्थित तोरनोद ब्रिज के नजदीक प्लेटफार्म बनाया जायेगा। साथ ही 8 लेन वाले इस प्लेटफार्म को इंदौर-दाहोद के साथ छोटा उदयपुर-धार रेल परियोजना से भी जोड़ने की दिशा में कार्य चल रहा है। बेस पूरा हो चुका है, अब गिट्टी बिछाने के लिए जल्द ही काम शुरू होगा। अधिकारियों के अनुसार सब कुछ समय पर होता रहा तो वर्ष 2024 के मध्य रेल का ट्रायल निश्चित ही हो जाएगा।

परियोजना के कार्यों का निरीक्षण के दौरान धार से टिही तक इंदौर-दाहोद तक रेल परियोजना का कार्य चल रहा है। धार से गुणावद के बीच अर्थवर्क का काम किया जा रहा है, जबकि गुणावद से पीथमपुर के बीच अर्थवर्क का कार्य पूरा कर लिया गया है। अब इस क्षेत्र में पटरियां बिछाने के लिए फाइनल बेस बनाने की कवायद की जा रही है।

टिही में भी पटरियां नए सिरे से बिछाने के लिए बेस को चौड़ा कर लिया गया है। रेलवे के अधिकारियों को काम की गति बढ़ाने के लिए कहा गया है। साथ जहां-जहां समस्याएं है, उड़ प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर खत्म करवाने के निर्देश दिए है, ताकि समय पर परियोजना का कार्य पूरा कर लिया जाए।

3 किमी बन रही है टनल

रेल परियोजना के अंतर्गत टिही के समीप 3 किमी अंडर ग्राउंड टनल का निर्माण किया जा रहा है। टनल का काम लगभग पूरा होने आया है, हालांकि अभी टनल के भीतर कुछ हिस्सों में पानी भरा होने के कारण अर्थवर्क का कार्य शुरू नही हो पाया है, पानी को खाली करने हेतु कार्य किया जा रहा है। एक पखवाड़े के बाद अर्थवर्क का शुरू करने की स्थिति बनेगी।

गुणावद तक रेलवे अर्थवर्क का कार्य पूरा कर चुका है। अब गुणावद से धार के बीच 17 किमी पटरी बिछाने से लगातार ओवरब्रिज बनाने का कार्य होना है। इसके लिए सबसे पहले अर्थवर्क किया जा रहा है। गुणावद से धार के बीच अर्थवर्क, पटरी पर 112 करोड़ रुपए खर्च होंगे। परियोजना के लिए जरूरी बजट रेलवे को आवंटित हो चुका है। बारिश से पहले सभी जरूरी कामो को पूरा करने का लक्ष्य है।

उन्होंने बताया की हमारे लक्ष्य के अनुसार हम 2024 तक इंदौर से धार के बीच रेल शुरू कर लेंगे। तथा केन्द्र में मा० श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने इंदौर-दाहोद रेल परियोजना के लिए जितने बजट की आवश्यकता थी। उतना बजट अलॉट कर दिया है । साथ ही रेलवे अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिए कहा गया है। ताकि समयावधि में कार्य करवाया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button