नगर में आवारा कुत्तों का आतंक, 5 साल की बच्ची को बनाया अपना शिकार

मनावर : (मप्र.) नगर में आवारा जानवरों की भरमार है, जिसमे कुत्तो का कुछ ज्यादा ही आतंक बना हुआ है। आए दिन चलते राहगीरों को भोकना और मोका देखकर काटने की कोशिश करते है। आज गांधीनगर कोर्ट के पिछले एरिया में एक 5 वर्ष की बच्ची मरियम शेख को अपना शिकार बना लिया। जबकि बच्ची अपनी दादी के साथ शाम 5 बजे करीब अपने घर की ओर जा रही है इसी बीच अचानक 2 कुत्तों ने भौंकना शुरू किया, जिसमें से एक ने बच्ची पर हमला करते हुए दाहिने हाथ पर काट लिया।
कुत्ते के काटने के तुरंत बाद 5 वर्षीय बच्ची को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य ले जाया गया, जहा उपचार किया गया। बताया गया की नगर के जब नगर पालिका के कर्मचारी आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए मोहल्ले, कालोनियों में जाते है तो वहां के निवासी आवारा कुत्तों को हमारा पलोत्रा कुत्ता बोल कर नही ले जाने देते है। परिणाम स्वरूप ऐसी घटना घटित हो जाती है, जिसका खामियाजा पीड़ित और परिजनों को भुगतना पड़ता है। ऐसे में घटना की जिम्मेदारी भी ऐसे लोगो पर डालना चाहिए जो आवारा कुत्तों को अपना बोलकर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करते है।
नगर पालिका को अपने अधिकार का उपयोग करते हुए शहर में घूम रहे आवारा कुत्तों को पकड़ कर दूर जंगल में जाकर छोड़ना चाहिए, ताकि वह राहगीरों और क्षेत्र निवासियों को अपना शिकार ना बना सके। इस दौरान बीच बचाव में आने वाले लोगो पर कानूनी कार्यवाही करना चाहिए।