Breaking News

पत्रकार वार्ता में कांग्रेस नेता राधेश्याम मुवेल ने आदिवासी महाकुंभ का किया ऐलान, 3 जून को होगा कार्यक्रम का आयोजन

मनावर : (मप्र.) नगर के विश्राम गृह में कांग्रेस नेता एवं आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राधेश्याम मुवेल द्वारा पत्रकार वार्ता रखी गई थी, जिसमे उन्होंने आगामी दिनों में होने वाले आदिवासी महाकुंभ कार्यक्रम का ऐलान किया। उन्होंने बताया की 3 जून शनिवार को धार जिले की मनावर विधानसभा अंतर्गत ग्राम अमलाठा में मध्य प्रदेश आदिवासी कांग्रेस द्वारा आदिवासी महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी एवं अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवाजीराव मोघे, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम, मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, प्रदेश किसान कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुर्जर, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे, ओबीसी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष सिद्धार्थ कुशवाहा सहित क्षेत्र के विधायक गण, पूर्व मंत्री, वरिष्ठ कांग्रेसजन आदि नेताओं की उपस्थिति रहेगी।
       पत्रकार वार्ता में पूछे गए सवालों पर कांग्रेस नेता राधेश्याम मुवेल ने बताया कि आदिवासीयों की समस्या एवं उनकी मांग को लेकर आने वाली सरकार के घोषणा पत्र में उक्त बातों को और मुद्दों को शामिल करने के उद्देश्य से इस महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी आदिवासी एकत्रित होंगे। और आदिवासियों को कांग्रेस से आशा और उम्मीद भी है कि वह उनके हित में बेहतर कदम उठा सकती है। इस दौरान आदिवासी महाकुंभ में लगभग 20,000 लोगों के शामिल होने की संभावना है, जिसकी संपूर्ण व्यवस्था है जोरों पर है। उन्होंने बताया कि इस दौरान स्नेह भोज का भी आयोजन रखा गया है।
       विधानसभा चुनाव में टिकट और तैयारियों को लेकर पूछे गए सवाल पर श्री मुवेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के हम सच्चे सिपाही हैं और पार्टी जिसे टिकट देगी उसके लिए काम करेंगे और इस बार क्षेत्र में स्थाई नेताओं को प्रत्याशी बनाने की मांग भी जोरों पर है क्षेत्र की जनता चाहती है कि इस बार स्थाई उम्मीदवारों को मौका दिया जाए ताकि जमीनी कार्यकर्ताओं से तालमेल न टूटे। वैसे भी कमलनाथ जी ने इस बार स्थाई उम्मीदवारों को महत्व देने की बात कही है, साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि स्थाई संगठन से पूछताछ और सर्वे में आए जीतने वाले उम्मीदवार को ही टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारा जाएगा। पत्रकार वार्ता के दौरान विधानसभा की समस्त आदिवासियों को इस महाकुंभ में आने का न्योता भी दिया गया। साथ ही पत्रकार वार्ता के दौरान उपस्थित कांग्रेस नेता सुनील स्टार चौहान द्वारा राधेश्याम मुवेल को आम का पौधा भेंट किया गया।
       इस अवसर पर कांग्रेस नेता राजेश पवार, हरीश खंडेलवाल, रविंद्र पाटीदार, आशीष साद, ऋषभ कीमती, योगेश जख्मी आदि उपस्थित रहे।

कांग्रेस के संघर्षशील नेता है राधेश्याम

मध्य प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के उपाध्यक्ष राधेश्याम मुवेल एक संघर्षशील नेता रहे हैं, जिन्होंने धार, भोपाल से लेकर दिल्ली तक के आंदोलनों में हिस्सा लिया और पार्टी तथा जनहित में कई मुद्दों पर अपना समर्थन भी दिया। क्षेत्र में जुझारू, कर्मठ कांग्रेस नेता के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले राधेश्याम मुवेल आगामी विधानसभा चुनाव में स्थाई उम्मीदवार के तौर पर दावेदारी रखते हैं। विधानसभा क्षैत्र में कांग्रेस को मजबूत करने में उनका भी योगदान रहा है, युवाओं को साथ लेकर चलना और पार्टी के लिए समर्पित रहना उनका प्रथम कर्तव्य रहा। विधानसभा के टिकट की दौड़ में राधेश्याम भी पीछे नहीं है। पिछले विधानसभा चुनाव में दावेदारी रखने वाले राधेश्याम मुवेल का टिकट कटने के बाद भी उन्होंने पार्टी का दामन नहीं छोड़ा और लगातार पार्टी के लिए कार्य करते रहे। आज लगभग 5 वर्ष बीत जाने के बाद दोबारा विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है, जिसमें राधेश्याम मुवेल द्वारा मनावर विधानसभा 199 से उम्मीदवारी जाहिर की जा रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी अगर उन्हें प्रत्याशी बनाती है तो वह भारी मतों के साथ जीत कर आएंगे और प्रदेश सरकार की एक सीट बढ़ाएंगे। उनका कहना है कि मेरा उद्देश्य क्षेत्र की जनता की सेवा और उनकी जरूरतों को पूरी करना है। देखा जाए तो आज क्षेत्र की स्थिति दयनीय है, सुचारू रूप से यातायात को गुजरने के लिए बाईपास की व्यवस्था तक नहीं, भ्रष्टाचारियों के हौसले बुलंद हैं, समाज के लोग परेशान हैं बेरोजगारी बढ़ती दिख रही है, ऐसे में अगर उन्हें विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया जाता है तो वह जीतकर इन सभी मुद्दों का समाधान करेंगे। हालांकि अभी कई नाम दावेदारी के रूप में सामने आ रहे हैं जिसमें वर्तमान विधायक सहित पूर्व सांसद राजूखेड़ी, पूर्व प्रत्याशी निरंजन डावर, जयस के नेता लालसिंह बर्मन आदि अन्य नाम शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button