मोहनसराय हाईवे ओवर ब्रिज पर अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए पुल से लटकी ट्रक, बाल-बाल बचा ड्राइवर

ब्यूरो चीफ़ वाराणसी
ओवर ब्रिज पर सड़क नहर नुमा होने से अनियंत्रित होकर गिरे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हुआ घटना,बड़ा हादसा होने से बचा
वाराणसी।रोहनिया।मोहनसराय हाईवे स्थित ओवर ब्रिज पर मंगलवार को अखरी से राजातालाब की ओर जाने वाली हाईवे सड़क पर रात्रि में लगभग 9 बजे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ओवर ब्रिज पर ट्रक रेलिंग तोड़ते हुए नीचे लटक गई। जिसके दौरान कानपुर निवासी 50 वर्षीय लक्ष्मी नामक ट्रक ड्राइवर बाल-बाल बच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर से आटा लादकर कानपुर के लिए जा रहे ट्रक मोहनसराय ओवरब्रिज पर पहुंचा जहां पर उक्त ट्रक ड्राइवर लक्ष्मी ने बताया कि सड़क नहर नुमा होने की वजह से सामने जा रहा बाइक सवार सड़क में नहर नुमा बने गड्ढे में असंतुलित होकर सड़क पर गिर पड़ा जिसे बचाने के चक्कर में ट्रक ड्राइवर ने एकाएक स्टेरिंग काटा जो रेलिंग तोड़ते हुए पुल से लटक गयी। स्थानीय लोगों ने बताया कि संयोग अच्छा था कि पुल के बगल वाली सर्विस रोड पर कोई राहगीर उस समय नहीं था जब रेलिंग का पत्थर टूटकर नीचे सड़क पर गिरा। जो बड़ी हादसा होने से बचा। जिसके दौरान आवागमन भी प्रभावित हुआ। इसी जगह नहर नुमा सड़क पर दो दिन पहले अनियंत्रित होकर गिरे मिर्जामुराद क्षेत्र के गौर गांव निवासी बाइक सवार दो सगे भाइयों की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई थी।