Breaking News

मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट की जमीन कब्जा मे 16 मई को लाठीचार्ज के दौरान गिरफ्तार 9 किसानो की जमानत अर्जी हुई मंजूर

ब्यूरो चीफ़ वाराणसी

किसानो मे खुशी की लहर

किसानो के वैधानिक अधिकारो का हनन भी और संगीन मुकदमे मे मुकदमा मे जेल की मार झेल रहे किसानो को न्यायापालिका ने दिया राहत – नित्यानंद राय

वाराणसी।रोहनिया।किसान विरोधी मोहनसराय ट्रांसपोर्ट योजना के लिये अधिग्रहण का विरोध के दौरान गिरफ्तार 11 किसानो मे से एक महिला किसान श्याम दुलारी पटेल एवं गौरी शंकर पटेल, दिलीप पटेल, जय प्रकाश पटेल की जमानत अर्जी आज मंजूर हो गयी। जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश ने जमानत मंजूर किया। दिनांक 29/05/2023 को जिउत पटेल ,रतन पटेल ,बबलु ,संदीप पटेल एवं 25/03/2023 को संजय पटेल की जमानत हुई तो कुल 11 गिरफ्तार किसानो मे से 9 किसानो की जमानत मंजूर हो गयी तथा अजय शंकर एवं जय शंकर जो पिता और पुत्र है इनके जमानत की सुनाई की तिथि 1 जून को लगा है।
किसानो की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता द बनारस बार के पूर्व महामंत्री नित्यानन्द राय , अजय शर्मा एवं कामेश्वर सिंह ने बहस की , नित्यानंद रहा ने बहस करते हुये कोर्ट को बताया कि उक्त योजना से संदर्भित मुकदमा माननीय उच्च न्यायालय मे लंबित है , सत्रह मई को हाइकोर्ट मे सुनवाई हेतु तिथि नियत थी, अचानक 16 मई को लाव लश्कर के साथ विधि विरूद्ध तरीके से वी डी ए के अधिकारी बिना मुआवजा दिये किसानो की जमीन पर कब्जा लेने लगे, जिसकी सुनवाई 17 मई को हाईकोर्ट मे होने पर किसानो के वैधानिक साक्ष्य को देखते हुये माननीय न्यायालय ने स्थगन आदेशदे दिया जिसके कारण जिला प्रशासन को वापस होना पड़ा , शांतिपुर्वक विरोध करने पर किसानो पर बर्बर तरीके से लाठीचार्ज किया और निर्दोष लोगो का फर्जी मुकदमे मे जेल भेज दिया , माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद मे लगातार पांच दिन से सुनवाई हो रही है माननीय न्यायालय के सामने जिलाप्रशासन एवं सरकार भूमि अधिग्रहण कानून के आधार पर वैधानिक साक्ष्य नही दे पा रहा है जिसको माननीय उच्चन्यायालय ने अपने आर्डर सीट मे मेन्सन किया है, उक्त तर्को एवं साक्ष्यो को सही मानकर किसानो को जमानत पर रिहा करने का आदेश जिला जज ने पारित कर दिया।
मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के मुख्य संरक्षक किसान नेता विनय शंकर राय “मुन्ना” के साथ गगन प्रकाश यादव, अवधेश प्रताप पटेल एवं राहुल पटेल , पंकज सेठ इत्यादि किसान कचहरी मे जमे रहे , किसानो की जमानत अर्जी मंजुर होने पर खुशी मनायी , अधिवक्ता नित्यानंद राय ने कहा कि जिलाप्रशासन और सरकार किसानो के वैधानिक हक अधिकार कानून का खुला उलंघन हनन कर रहे है साथ ही किसानो पर दमनात्मक कार्यवाई करते हुये संगीन धाराये लादकर जेल भेज प्रताड़ना की पराकाष्ठा लाघ रहे है लेकिन न्यायपालिका हाईकोर्ट इलाहाबाद मे स्टे और जिला जज के यहा से जमानत देकर न्याय कर किसानो को राहत दिये है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button