चोरी की घटनाओं पर अब लगेगा अंकुश

आसिफ़ राजा ब्यूरो चीफ़
नवागंतुक थाना अध्यक्ष बलराज भाटी ने ग्रामीण इलाकों से संभ्रांत व्यक्तियों व ग्राम प्रधानों और नगर के संभ्रांत व्यक्तियों को बुलाकर की बैठक
ग्रामीण क्षेत्र हो या नगर जगह चिन्हित कर लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे
फर्रुखाबाद। शमसबादा कस्बे के थाने में थानाध्यक्ष बलराज भाटी ने देर शाम नगर के सम्भ्रान्त लोगो के साथ बैठक की । ग्रामीण इलाको के ग्राम प्रधानो को चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने के लिए सीसीटीवी केमरे लगाने के निर्देश किये । इलाके में लगातार चोरी की घटनाओ पर रोक लगाने के लिए थानाध्यक्ष ने ग्राम प्रधानो से सहयोग करने की अपील की । गॉव के मामूली कहासुनी के मामलो को गॉव में ही निपटाने के लिए कहा गया । घटनाओ पर नज़र रखे और घटना की सुचना पुलिस को दे । थानाध्यक्ष ने समस्त लोगो को भरोसा दिलाया जल्द ही चोरी घटनाओ का खुलासा किया जाएगा और घटनाओ को रोकने का हर सम्भव प्रयास किया जाएगा ।बैठक में संजय गंगवार , खुशनवाज़ , सुधीर, ओमनंदन , देवेन्दर ,महेश आदि लोग मौजूद रहे ।