कांग्रेस के आदिवासी महाकुंभ में प्रदेश अध्यक्ष बोले : मध्य प्रदेश में सरकार बनना तय

कांग्रेस नेताओ ने विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया
मनावर : (मप्र.) 3 जून शनिवार को धार जिले की मनावर विधानसभा के ग्राम अमलाठा में कांग्रेस नेता आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राधेश्याम मुवेल के नेतृत्व में आयोजित हुए आदिवासी महाकुंभ में कांग्रेस के दिग्गजों ने शिरकत की। आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामू टीकम ने इस मौके पर कहा कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार बन जाता है इसे कोई झुठला नहीं सकता। गरीबों के हित वाली सरकार सर्वधर्म सर्व समाज को लेकर चलती है और आगामी विधानसभा चुनाव से पहले ही हमारे प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी ने गरीबों के हित में रसोई गैस सिलेंडर ₹500 और महिलाओं को 15 सो रुपए आपकी सहायता दिए जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहां की 18 वर्षों में भाजपा की सरकार ने गरीबों के हित में कोई उचित कदम नहीं उठाया भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा मध्य प्रदेश अब कांग्रेस को सरकार में देखना चाहता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान की यह सरकार हमारे हक अधिकार छीन रही है और निजीकरण को बढ़ावा दे रही है ऐसी सरकार गरीबो की हित में नहीं हो सकती।

जिले के सह प्रभारी सतीश जायसवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज इस आयोजन में क्षेत्र की जनता ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, और यह कांग्रेस की सरकार बनने का आगाज है उन्हें भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि सरकार नकारा साबित हो रही है प्रदेश के लोग जल्द ही बदलाव चाहते हैं और निश्चित ही आगामी विधानसभा में सरकार बनने जा रही है। लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए उन्होंने कहा कि सरकार को अपने कार्यकाल के अंतिम चरण में बहने याद आने लगी है। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार को खुद पता है कि उन्होंने कितना घपला कर रखा है। उन्होंने मनावर विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी के हित में कार्य करने की बात जाहिर की। उन्होंने आदिवासी समाज के लिए कहा कि आदिवासी सुबह 4:00 बजे उठता है और अपने कर्म करता है, ऐसी भोली भाली जनता को बेवकूफ बनाने के लिए प्रदेश सरकार हर प्रकार के छल कर रही है

विधानसभा के स्थाई नेता राधेश्याम मुवेल ने मंच का स्वागत करते हुए सभी उपस्थित जनता का आभार व्यक्त किया, और मनावर विधानसभा 199 का शंखनाद भी किया। उन्होंने कहा कि आज इस आयोजन में आदिवासी बहुल इलाके की विधानसभा मनावर इकट्ठा होकर विधानसभा चुनाव का शंखनाद किया है। यह पार्टी के विधानसभा चुनाव की शुरुआत है सभी को विधानसभा के लिए तैयार रहना है हम जीत कर सरकार में जाएंगे। और आदिवासी समाज के हित में सभी योजनाओं को धरातल पर को उतारेंगे। आदिवासी के हित में योजनाएं तो बनती है लेकिन धरातल पर उतरते उतरते समय लग जाता है, और आज कई लोग ऐसे हैं जो खुद आदिवासी होकर आदिवासियों की ही पैर खींच रहे हैं। कांग्रेस नेता राधेश्याम ने कहा कि हम कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं जो 20 वर्षों से कांग्रेस के लिए भोपाल दिल्ली तक लड़ रहे हैं। हम कांग्रेस के साथ हैं और कांग्रेस के काम करेंगे।

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आयाज खान ने कहां की पार्टी के साथ टिकट लाकर, पार्टी के लिए कोई विशेष कार्य नहीं करना पार्टी से गद्दारी है। यह कांग्रेस का गढ़ है और यहां पर राधेश्याम मुवेल जैसे योग्य नेता भी है जिन्हें पार्टी ने विधानसभा की सेवा करने का मौका देना चाहिए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेंद्र पिपरीमान ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं शिवभानु सोलंकी और जमुना देवी जैसी प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ से कांग्रेस के साथ चला आ रहा हूं और कांग्रेस के लिए समर्पित रहे हैं, विधानसभा में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को लेकर चलना युवाओं की जिम्मेदारी होती है उनके मार्गदर्शन से ही उचित अनुभव का लाभ मिलता है। कार्यक्रम के आयोजन के पश्चात सभी उपस्थित समाज जन व पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए सहभोज (पंगत) की उचित व्यवस्था भी की गई।

इस अवसर पर आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामू टीकम, प्रदेश के उपाध्यक्ष राधेश्याम मुवेल, धार जिले के साह प्रभारी सतीश जयसवाल, धार जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष राजेश पवार, जिलाध्यक्ष कमलकिशोर पाटीदार, कुलदिप बुन्देला, हरिष खण्डेलवाल, महेन्द्रसिंह पिपरीमान, विधायक प्रतिनिधि सतपाल सिंह, हेमंत हीरोले, जुवान सिंह, मोनिका सोलंकी, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आयाज खान, नारायण जोहरी, भूपेन्द्र सवनेर, मनोज चौधरी, सुखराम मकवाना, अनूप चौधरी, ओम सोलंकी, मुकेश पाटीदार, ओम भाई जोधपुर, आइटी सेल विधानसभा अध्यक्ष आशिष साद, मनावर के कांग्रेस पार्षद और जिले भर से आए कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस नेता रविंद्र पाटीदार ने किया। इस अवसर पर 5000 लगभग क्षेत्रीय जनता मौजूद रही, कमलनाथ के द्वारा जनहित में सरकार बनने पर 6 घोषणाएं की है, उन योजनाओं के हेड बैग का विमोचन किया गया और सभी उपस्थित लोगो के वितरित किया गया। इस अवसर पर महिला कांग्रेस की जिला उपाध्यक्ष अख्तर बी और ब्लाक उपाध्यक्ष सकीना अली ने सफल कार्यक्रम की शुभकामनाएं प्रेषित की। आभार कांग्रेस नेता राजेश पवार ने व्यक्त किया।
कांग्रेस के सम्मेलन में दोनों ब्लॉक अध्यक्ष रहे अनुपस्थित
जहां एक तरफ कमलनाथ पूरे मध्यप्रदेश में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एक होकर पार्टी के लिए कार्य करने की प्रेरणा दे रहे हैं, वही छोटे-छोटे कार्यों में भी हिस्सा लेने वाले मनावर और उमरबन के कांग्रेसी ब्लॉक अध्यक्ष विशाल सम्मेलन ने नजर नहीं आए। जो कार्यक्रम में चर्चा का विषय भी रहा। देखने को मिल रहा है कि वर्तमान विधायक के संगठनात्मक कार्यक्रमों में भी कांग्रेस के दोनो ब्लाक अध्यक्ष अपनी सेवाएं देते है। लेकिन पार्टी के जहा प्रदेश स्तर के नेताओं का आगमन रहा वहा उनुपस्तिथि दिखाई दी। अब क्या यह भी गुटबाजी के चलते कार्यक्रम के अनदेखा किया गया। या उन्हें व्यक्ति विशेष द्वारा संचालित किया जा रहा है।