न्यायालय तथा मुख्यमंत्री के आदेशों का खुलेआम उल्लंघन करने पर सीमांकन स्थल पर आज वीडीए का विरोध करने का आक्रोशित धरनारत किसानों ने किया ऐलान

वाराणासी ब्यूरो
ट्रांसपोर्ट नगर योजना के लिए सीमांकन शुरू करने हेतु वीडीए ने किया समतलीकरण व बनाया दो अस्थाई टीन सेट रूम
वाराणसी ।रोहनिया वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा रविवार को दिन में ट्रांसपोर्ट नगर योजना हेतु अधिग्रहित बैरवन तथा करना डाड़ी गांव में पुलिस सुरक्षा के बीच उप जिलाधिकारी राजातालाब गिरीश कुमार द्विवेदी तथा विकास प्राधिकरण के सचिव सुनील वर्मा एवं परमानंद यादव सहित विकास प्राधिकरण की टीम ने 16 मई को सीमांकन किए गए क्षेत्र के बीच में आम के बगीचे के उत्तरी तथा दक्षिणी छोर पर बल्ली गाड़ कर टीन सेट का अस्थाई रूम बनाया गया तथा जेसीबी द्वारा सड़क निर्माण हेतु जमीन की समतलीकरण किया गया। जिसकी सूचना पाकर कुछ पीड़ित किसानों ने सीमांकन स्थल पर पहुंचकर अधिकारियों के बीच विरोध जताया। जिसके दौरान बैरवन स्थित पंचायत भवन पर पीड़ित किसानों द्वारा चल रहे बेमियादी धरना पर बैठे किसानों तथा विभिन्न राजनीतिक दलों सहित मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के मुख्य संरक्षक विनय शंकर राय मुन्ना ने विरोध करते हुए कहा कि वाराणसी विकास प्राधिकरण के अधिकारी माननीय न्यायालय तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आदेशों का खुलेआम उल्लंघन कर रहे है। जिसको लेकर धरना पर बैठे विभिन्न राजनैतिक दलों के नेतृत्व में के साथ आक्रोशित किसानों ने विकास प्राधिकरण द्वारा किसानों के साथ कर रहे अन्याय के खिलाफ आज सोमवार को करनाडाड़ी तथा बैरवन गांव में हो रहे सीमांकन स्थल पर पहुंचकर विरोध करेंगे।