Breaking News

नगर को स्वच्छ सुन्दर बनाने के हौसले से लबरेज हैं नये चेयरमैन

ब्यूरो चीफ़

पेयजल, अच्छी सड़क और सफाई पर रहेगा जोर

फर्रुखाबाद। जिले के नगर पंचायत शमसाबाद में नये चेयरमैन का गठन हो चुका है। अध्यक्ष व सभासद शपथ लेने के बाद नगर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के साथ लोगों को बुनियादी सहूलियते मुहैया कराने के हौसले से लबरेज नजर आ रहे हैं।

यही नही शपथ लेने के बाद नगरीय सरकार के मुखिया के तौर पर अध्यक्ष ने अपने नगर में कुछ बेहतर कार्य किये जाने के लिए अपनी प्लान की प्राथमिकताएं भी गिनाई।पदाधिकारियों की ओर से चुनावी वादों के साथ अपने कार्य की प्राथमिकताओं को समय से पूरा करने का ऐलान किया है। नयी सरकार से नगर के लोगों ने भी बड़ी उम्मीदें लगा रखी हैं। अब देखना है कि जनता जनार्दन की अपेक्षाओं पर नगर की नयी सरकार कितना खरा उतरती हैं।

नगरवासियों को बुनियादी सुविधाएं देना प्राथमिकता

नगर पंचायत शमसाबाद की चेयरमैन ज़ोया फारूकी ने नगर के लोगों को बुनियादी सुविधाएं देने के कार्यों पर फोकस करने की बात कही है। उन्होंने बताया कि पूर्व चेयरमैन के कार्यकाल में नगर मे सफाई सबसे बड़ी समस्या थी जिसको मे पहली प्रार्थमिकता देकर दुरुस्त करूंगी ताकि गंदगी के कारण होने वाली बीमारियों से रोग मुक्त रहे नगर इसलिए मैने नगर की सफाई व्यवस्था को पांच जोन मे बाँट दिया और प्रत्येक जोन का सुपरवाइज़र अलग अलग हैं ताकि वो अपने आपने जोन की सफाई व्यवस्था को सही रूप से दुरुस्त करा सके।और इसके साथ साथ नई चेयरमैन कहा कि जरूरी कार्य के एजेण्डे को देंगे धार जिससे कि नगर के लोगों को आसानी से प्रमाणपत्र दिलाना, नगर मे अधूरे पड़े बारात घर को साफ सफाई कराकर उसका निर्माण करवाना जिससे कि लोगों महंगे मैरिज होमों से सहूलियत मिल सके और कहा कि नगर के लोगों को योजनाओं के लाभ का समान रूप से दिलाया जायेगा।और नगर की सड़कों को दुरुस्त कराया जाएगा। नगर की अधिकांश सड़क सीसी बनी हैं उसे और दुरुस्त कराया जाएगा। नवनिर्वाचित चेयरमैन ज़ोया फरुकी ने बताया कि इससे पहले भी जब उनके पति नदीम फारूकी चेयरमैन थे तो उस वक्त नदीम फारूकी नें नगर में कई महत्वपूर्ण कार्य करवाए हैं। और उनके बेहतर विकास कार्य की प्राथमिकताएं गिनाईं। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत में इस बार भी चौमुखी विकास पर ध्यान दिया जाएगा। प्रमुख कार्य पानी, सड़क, नाली, निर्माण और सरकारी योजनाओं को जैसे आवास, पेंशन व राशन सभी पात्रों को मुहैया कराया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button