अवैध लकड़ी के कटान की सुचना पर छापेमारी करके तीन आरामशीन की सील

आसिफ़ राजा ब्यूरो चीफ़
फर्रुखाबाद।शमसाबाद लकड़ी चिरान मशीनों पर वन अधिकारियों ने की छापेमारी और मशीनों को किया सील । आरामशीन मालिकों में मचा हड़कंप कागज दिखाने के बाद मशीनों को किया जाएगा सील मुक्त ।

उप प्रभारी वनअधिकारी ओमप्रकाश सिंह और वन दरोगा राकेश तिवारी ने टीम के साथ आरा मशीनो पर छापेमारी की । वन विभाग टीम की छापेमारी से आरा मशीनों मालिको व संचालको में हड़कम्प मच गया । वन विभाग टीम ने फ़ैज़बाग में दृगपाल सिंह आराम मशीन का संचालन आज़ाद कर रहे है फ़ैज़बाग मालिक सुशील देवी आराम मशीन का संचालन लालू कर रहे है कस्बे के मोहल्ला इमलीदरवाज़ा मालिक शहीद आरा मशीन का संचालन शकील व असलम कर रहे है ।आरा मशीनों पर छापेमारी कर मशीनों पर अवैध तरीके से पड़ी लकड़ी को देख कागज मांगे कागज ना दिखाने पर वन विभाग टीम ने तीनो आरा मशीन पर लकड़ी को चिन्हित करके मशीन में ताला डालकर सील कर दिया ।आरा मशीन संचालको से वन विभाग ने सही कागज़ दिखने के लिए निर्देश कर दिए है सही कागज़ दिखाने पर समेत सील आरा मशीन मुक्त कर दी जाएगी ।

वन दरोगा राकेश तिवारी ने बताया मशीन मालिक जब कागज पूरे दिखा देंगे इसके बाद मशीनों को सील मुक्त किया जाएगा । एक आरा मशीन रायपुर कायमगंज में भी सील की गई । सील आरा मशीनों पर लकड़ी की जांच की जाएगी । जांच में लकड़ी सही पाई जाने पर सील मुक्त कर दिया जाएगा ।