उमंग सिंगार की बाइक रैली में सक्रिय दिखे कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी निरंजन डावर

विधानसभा चुनाव में मनावर सीट से मांग सकते है टिकिट
मनावर : (शाहनवाज शेख) शुक्रवार को पूर्व वन मंत्री और गंधवानी विधायक उमंग सिंघार ने अपने विधानसभा क्षेत्र में विशाल बाइक रैली निकालकर बिरसा मुंडा जी की पुण्यतिथि को शाहादत दिवस के रूप में मनाते हुए कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया। हजारों कार्यकर्ता बाईक पर बैठकर उमंग सिंगार के साथ रैली में शामिल हुए। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मनावर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी निरंजन डावर भी पूरे दौरे में विधायक सिंघार के साथ रहे। धार जिले के निमाड़ क्षेत्र में कांग्रेस के कई नेता आगामी विधानसभा को लेकर सक्रिय हो गए हैं, बीते दिनों आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राधेश्याम मुवेल ने अपने ग्रह ग्राम अमलाठा में आदिवासी महाकुंभ का आयोजन किया था। वहीं विधानसभा गंधवानी में उमंग सिंगार द्वारा विशालकाय रैली निकालकर पार्टी का जनाधार दिखाया, इस दौरान निरंजन डावर के कांग्रेस के कार्यक्रमों में शामिल होने और अपने विधानसभा क्षेत्र मनावर में सक्रिय दिखाई देने से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि डावर मनावर विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए अपनी पार्टी से टिकट मांग सकते हैं। और पार्टी बिना ज्यादा विचार करें उन्हें प्रत्याशी भी बना सकती है? क्योंकि डावर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता होने के साथ-साथ विधानसभा क्षेत्र में अपनी मजबूत पकड़ रखते हैं जातिगत समीकरण से देखे तो क्षेत्र के आदिवासी समाज में उनकी अच्छी पैठ हैं। साथ ही मनावर नगर में उनकी साफ छवि मानी जाती है। अगर उन्हें पार्टी टिकट देती है तो कांग्रेस का जनाधार उनके साथ रहेगा।

पूर्व वन मंत्री उमंग सिंगार राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस पार्टी का कार्य संभाल रहे है। आलाकमान उन्हें लगातार तत्कालीन विधानसभा चुनाव वाले प्रदेशों में भेजकर पार्टी की मजबूत रणनीति को जमीनी कार्यकर्ताओं के बीच उतारने के लिए जिम्मेदारी दे रही है। झारखंड, शिमला के बाद हाल ही में कर्नाटक चुनाव में उनकी भूमिका को लेकर गांधी परिवार ने हर्ष जताया था। अब आगामी मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी उन्हें अपने विधानसभा चुनाव क्षेत्र को जीतने के साथ-साथ धार जिले व प्रदेश के कई हिस्सों की सीटों पर विजय हासिल करने के लिए जिम्मेदार बना सकती है। सूत्रों की माने तो उमंग सिंगार की सिफारिश और स्वयं अपनी सक्रियता के मद्देनजर मनावर विधानसभा चुनाव के लिए निरंजन डावर को कांग्रेस का प्रत्याशी बनाने जाने पर प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल द्वारा विचार किया जा सकता है। निरंजन डावर स्थाई उम्मीदवार भी है और इस बार कमलनाथ कई बार मंच कार्यक्रमों में स्थाई उम्मीदवार को टिकिट देने की बात कर चुके है। 10 वर्ष पूर्व में हुए विधानसभा चुनाव में पूर्व कैबिनेट मंत्री रंजना बघेल के सामने बहुत ही कम मतों के अंतर से निरंजन डावर की हार हुई थी, देखा जाए तो उसमें भी कई जगह गुटबाजी होने के मामले सामने आए थे, वरना मंत्री के सामने प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने वाले डावर ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया था और जीत के करीब थे। नगर और विधानसभा क्षेत्र की जनता ने भी उन्हे भारी मतों के साथ जिताने के लिए पुरजोर कोशिश की थी।

मनावर सीट जीतना कांग्रेस के लिए टेढ़ी खीर
पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार मनावर विधानसभा सीट को जीतना कांग्रेस के लिए टेढ़ी खीर मानी जा रही है। जिसके लिए किसी वरिष्ठ कांग्रेस नेता को ही टिकट देकर मैदान में उतारना होगा। वरना भाजपा की ओर से कई मजबूत दावेदार अपनी दावेदारी को लेकर अपने-अपने जरयों से टिकट लाने के प्रयास कर रहे हैं। जिसमे आधा दर्जन से ज्यादा नाम शामिल है या फिर यह कहा जा सकता है कि भाजपा संगठनात्मक सर्वे को देख कर मजबूत कैंडिडेट को टिकट देगी। पिछले चुनाव में कमलनाथ सरकार की किसान कर्ज माफी योजना और पूर्व मंत्री रंजना बघेल का क्षेत्र में विरोध होने कारण जयस के नेता डॉ हीरालाल अलावा को कांग्रेस के बैनर तले जीत मिल गई थी लेकिन इस बार ऐसा नही होगा। बीते 5 वर्षों में भाजपा की ओर से कई जाने-माने चेहरे उम्मीदवारी के लिए सामने होंगे, वहीं कांग्रेस को भी चाहिए कि वह कांग्रेस के ही किसी दमदार चेहरे को प्रत्याशी बनाकर चुनाव लड़ने के लिए हरी झंडी दे। वरना यह सीट भाजपा की झोली में जाते नजर आएगी। हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मनावर विधानसभा के समस्त पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक ली थी, जिसमें उन्होंने सभी को एकजुट होकर भाजपा द्वारा तय किए हुए प्रत्याशी की जीत दर्ज कराने के हर संभव प्रयास करने के लिए गुरु मंत्र दिए।
विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के संभावित नामों की सूची।
वर्तमान में प्रथम दृष्टा देखा जाए तो कांग्रेस से गजेंद्रसिंह राजुखेड़ी, निरंजन डावर, राधेश्याम मुवेल आदि एवं भाजपा से सांसद छतरसिंह दरबार, गणेश जर्मन, शिवराम कन्नौज, डॉ अखलेश रावत, सुरमा सोलंकी, रुकमा मुवेल और जयस से विधायक डॉ हीरालाल अलावा, लालसिंह बर्मन, बबलू दरबार जैसे नमो पर चर्चाओं से बाजार गर्म है।