व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत देखने सड़कों पर उतरे नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि

डेस्क समाचार उत्तर प्रदेश
सफाई व्यवस्था में कोताही पर होगी कार्रवाई: नगर पंचायत अध्यक्ष
फर्रुखाबाद। शमसाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि, पंचायत कर्मचारियों के साथ नगर की सफाई व्यवस्था की जमीनी हकीकत को देखने सड़कों पर उतर आये। नगर में साफ सफाई का जायजा लेने सुबह सुबह नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नदीम अहमद फ़ारुकी खुद निकल पड़े। उन्होंने नगर के तमाम वार्डों में हो रही सफाई का निरीक्षण किया। इस मौके पर उनके साथ नगर पंचायत के तमाम कर्मचारी भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था में मिली खामियां देख कर नगर पंचायत के कर्मचारियों को निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखें। रोज सफाई करवाएं। समय-समय पर मोहल्ले में कूड़ा लेने के लिए कर्मचारियों को भेजें, जो सफाई कर्मी लापरवाही करें उसके विरुद्ध कार्रवाई करें। नगर में सभी छोटे बड़े नाले की सफाई प्रतिदिन कराएं। सफाई अभियान पर विशेष ध्यान जा रहा है। नगर के बड़े नाले और गलियों की नालियों की भी सफाई प्रतिदिन होनी चाहिए है। वही पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि नालों की सफाई में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
किसी भी नाले की सफाई में है यदि गड़बड़ी पाई गई तो दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। आपको बता दें कि नगर में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये नगर पंचायत अध्यक्ष ने संज्ञान लेकर पंचायत के कर्मचारियों को नगर में तत्काल प्रभाव से आदेश दिया था। आज उसी आदेश का निरीक्षण करने के लिए पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नदीम अहमद फ़ारूक़ी पहुँचे थे।